विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2012

दो महिलाओं ने एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला

उज्जैन: हत्या के आरोप में कोर्ट में पेशी के लिए आए रमेश निगम नाम के एक व्यक्ति की दो महिलाओं ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। दोनों महिलाओं ने इस हत्या को कोर्ट परिसर में ही अंजाम दिया। यह दोनों महिलाएं मृतक की ही भाभी और बहू बताई जा रही है।

रमेश निगम पर प्रकाश निगम और महेश निगम की हत्या का आरोप था। मारे गए दोनों लोग इन महिलाओं के ही रिश्तेदार थे। कोर्ट में पेशी के लिए आए रमेश निगम का इन दोनों महिलाओं से आमना-सामना हो गया जिसके बाद गुस्से में आकर इन दोनों ने रमेश की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ujjain, Murder In Court, उज्जैन, कोर्ट परिसर में हत्या