विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2015

ट्विटर पर हिन्दी में हैशटैग शुरू, #हरहरमहादेव कर रहा है ट्रेंड

नई दिल्ली : ट्विटर ने आज महाशिवरात्रि के दिन हिन्दी में हैशटैग आरंभ कर दिया है, और इसी के साथ हिन्दी के हैशटैग ने ट्रेंड करना शुरू भी कर दिया। भारत में #हरहरमहादेव हैशटैग ट्रेंड कर रहा है और वह भी दूसरे नंबर पर... हालांकि पहले नंबर पर भी #MahaShivRatri अंग्रेजी में है। अब कोई हैरानी नहीं होगी, अगर जल्द ही हिन्दी के अन्य हैशटैग भी ट्रेंड करने लगें, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी।

आंकड़े बताते हैं कि भारत में ट्विटर का प्रयोग इतना बढ़ गया है कि दुनिया में यह तीसरे नंबर पर आ गया है। वर्ष 2014 में ही भारत में ट्विटर का प्रयोग करने वाले 18.1 मिलियन (एक करोड़ 81 लाख) लोग हो गए थे, और वर्तमान में तो यह आंकड़ा और आगे जा चुका है।

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट वर्ल्डकप 2015 के मैच के दिन ही हिन्दी में #जयहिन्द हैशटैग ट्रेंड करने लगा था, और पिछले तीन दिन में इस हैशटैग के साथ 61,300 से ज्यादा ट्वीट हुए, और अब जब ट्विटर ने खुद हिन्दी के हैशटैग आधिकारिक रूप से शुरू कर दिए हैं, तो इस बात में कोई शक नहीं कि जल्द ही हिन्दी के हैशटैग ट्रेंड करते दिखाई देंगे। भारत में ट्विटर प्रमुख राहील खुर्शीद ने हिन्दी में ट्वीट कर भारतीय लोगों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही इस ट्वीट के साथ उन्होंने हिन्दी में ओम नम: शिवाय, महाशिवरात्रि और ट्विटर अब हिन्दी में को हैशटैग बनाया है।

कुछ दिन पहले ही गूगल ने भी अपनी तमाम सेवाओं को हिन्दी में उपलब्ध कराना आरंभ कर दिया है। गूगल ने अपनी ऐड सर्विस यानि गूगल ऐडवर्ड्स को भी हिन्दी में उपलब्ध कराया है। यहां तक कि इंटरनेट की दुनिया में, जहां अंग्रेजी का वर्चस्व रहा है, अब उसे कम से कम भारत में भी तमाम प्रांतीय भाषाओं से दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यही वजह है कि गूगल ने हिन्दी समेत कुछ भाषाओं में अपने सेवाएं उपलब्ध कराई हैं और कुछ दिन पहले घोषणा भी कि भारत की तमाम प्रांतीय भाषाओं में जरूरत के हिसाब से वह अपनी नीति में बदलाव ला रहा है।

जहां तक गूगल सर्च की बात है, वहां भी गूगल ने अपनी नीतियों को स्पष्ट करते हुए कहा है कि जिस भाषा की साइट है, उसे अपनी भाषा और उपयोग के साथ-साथ इसी दृष्टिकोण से सर्च इंजन के बारे में सोचकर नीति बनानी चाहिए। भविष्य में गूगल अपने प्रोग्रामों में ऐसे ही बदलाव की योजना बना रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका और चीन के बाद भारत इंटरनेट के उपभोक्ताओं में तीसरे स्थान पर आता है। भारत की करीब 20 फीसदी आबादी अब इंटरनेट का प्रयोग कर रही है। वर्ष 2014 के एक आंकड़े के मुताबिक भारत में 24,31,98,922 लोग इंटरनेट का प्रयोग कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्विटर पर हिन्दी हैशटैग, हिन्दी हैशटैग, हरहरमहादेव, महाशिवरात्रि पर हैशटैग, Hindi Hashtags On Twitter, Hindi Hashtags, HarHarMahadev, Hashtags On MahaShivratri