विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2016

'करवाचौथ व्रत का क्या फायदा, पुरुषों को लंबी उम्र की ज़रूरत नहीं', ट्विंकल खन्ना का दिलचस्प ट्वीट

'करवाचौथ व्रत का क्या फायदा, पुरुषों को लंबी उम्र की ज़रूरत नहीं', ट्विंकल खन्ना का दिलचस्प ट्वीट
नई दिल्ली: कुछ वक्त पहले अपनी किताब 'मिसेज़ फनी बोन्स' लिखने की वजह से और उसके बाद माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर काफी सक्रिय रहकर लगभग हमेशा चर्चा में रहने वाली पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने करवाचौथ के मौके पर फिर एक ट्वीट किया, जो उन्हें सुर्खियों में ले आया है... ट्विंकल के मुताबिक, करवाचौथ का व्रत रखने का कोई फायदा नहीं है...

दरअसल, बुधवार को करवाचौथ के मौके पर ट्विंकल खन्ना ने अपने ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट किया, "आजकल 40 की उम्र तक आते-आते हो सकता है, आप दूसरी शादी करने जा रही हों, सो, व्रत रखने का क्या फायदा है... अब पुरुषों की इतनी लंबी उम्र की ज़रूरत ही नहीं है..."
 
'बॉलीवुड के खिलाड़ी' अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल के इस ट्वीट को पढ़कर लोगों ने पलटकर सवाल किए और पूछा, "क्या होगा, अगर यह (करवाचौथ का व्रत) काम करता हो, और वह (पति) इसीलिए मर जाए, क्योंकि आपने व्रत नहीं रखा... आशावाद और सकारात्मक सोच का अभाव है..."
 
हिन्दी फिल्म जगत के पहले सुपरस्टार कहलाने वाले दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना तथा अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया की पुत्री ट्विंकल ने इस ट्वीट का भी ऐसा उत्तर दिया कि ट्वीट करने वाले साहब दोबारा कुछ नहीं कह पाए... ट्विंकल ने लिखा, "यह भी एक संभावना है, इसलिए मैंने लंबी उम्र के आंकड़े चेक किए... 100 देश ऐसे हैं, जहां पुरुष किसी के भी व्रत रखे बिना भारतीय पुरुषों से ज़्यादा जीते हैं..."
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्विंकल खन्ना, ट्विटर पर ट्विंकल खन्ना, करवाचौथ, करवाचौथ पर ट्विंकल खन्ना, सोशल मीडिया, करवाचौथ का व्रत, Twinkle Khanna, Twinkle Khanna On Twitter, Karwa Chauth, Twinkle Khanna On Karwa Chauth, Mrs Funny Bones, Social Media
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com