
बेहद शांत रहने वाले कछुआ को भी अगर बार-बार छेड़ेंगे तो वे आक्रामक हो जाते हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कछुए का एक वीडियो फेसबुक और वाट्सऐप पर किया जा रहा शेयर
बार-बार छेड़ने पर कछुए को आ जाता है गुस्सा
छेड़खानी करने वाले युवक पर हमला कर देता है कछुआ
कछुआ जो पीता है दूध और खाता है फूल
आमतौर पर कछुआ घास और समुद्री पत्तियों को खाकर अपना पेट घरता है पर झारखंड के पलामू जिले में एक ऐसा कछुआ मिला था जो इंसानी आहट से डरता नहीं बल्कि वो इंसान के पास जाता है और उनके दिए फूल खाता है. पांच साल पहले ये कछुआ, देवी और देवन नामक दंपति को मिला था. जिसके बाद से ही उन्होंने इसकी पूजा करना शुरू कर दी थी. इनके घर में इस कछुए के लिए एक मंदिर भी बनवाया गया है.
ये दूध पीता है और खाने में इसे उढ़उल फूल चाहिए. ये बात पूरे जिले में आग की तरह फैली है. लोगों की भीड़ इस कछुए की एक झलक पाने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं. कुछ लोग इस कछुए को दैवीय अवतार मानते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं