इस मुकाबले का विजेता जानकर आप भी रह जाएंगे.
नई दिल्ली:
अगर शेर का मुकाबला किसी भारी भरकम शक्तिशाली रेसलर से हो तो कौन जीतेगा? यह बात सोचकर आपको हिंदी फिल्म का सीन याद आ जाएगा जिसमें हीरो अकेले ही शेर या चीते को गिरा देते हैं. लेकिन वास्तविक जिंदगी में ऐसा नहीं है. तीन साल के शेर के सामने तीन-तीन रेसलर भी कुछ नहीं कर सके और आखिरकार उनको मुकाबला छोड़ना पड़ गया.
शख्स ने कुछ इस अंदाज में अंग्रेजी में दी ईद की मुबारकबाद, देखकर आ जाएगी हंसी
टेक्सास के जू में शेर और इन पहलवानों के बीच रस्साकसी करवाई गई थी. इस पूरी रस्साकसी का एक वीडियो भी ट्विटर पर डाला गया है. आप देख सकते हैं कि तीन-तीन रेसलर मिलकर भी शेर को एक कदम आगे टस से मस नहीं कर पाये.
मुकाबले का वीडियो
इस वीडियो को सैन एन्टिनियो जू प्रशासन की ओर से फेसबुक पर शेयर किया गया है. जिसे देखकर लोगों ने उस शेर को वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेंनमेंट का खिताब दे दिया. शेर से मुकबला हारने के बाद एक रेसलर ने कहा कि वह (शेर) टस से मस नहीं हुआ. मीडिया छपी रिपोर्ट के मुताबिक ऐस मुकाबले करवाने के पीछे शेर को उसकी ताकत को लेकर प्रोत्साहित करना था.
शख्स ने कुछ इस अंदाज में अंग्रेजी में दी ईद की मुबारकबाद, देखकर आ जाएगी हंसी
टेक्सास के जू में शेर और इन पहलवानों के बीच रस्साकसी करवाई गई थी. इस पूरी रस्साकसी का एक वीडियो भी ट्विटर पर डाला गया है. आप देख सकते हैं कि तीन-तीन रेसलर मिलकर भी शेर को एक कदम आगे टस से मस नहीं कर पाये.
मुकाबले का वीडियो
इस वीडियो को सैन एन्टिनियो जू प्रशासन की ओर से फेसबुक पर शेयर किया गया है. जिसे देखकर लोगों ने उस शेर को वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेंनमेंट का खिताब दे दिया. शेर से मुकबला हारने के बाद एक रेसलर ने कहा कि वह (शेर) टस से मस नहीं हुआ. मीडिया छपी रिपोर्ट के मुताबिक ऐस मुकाबले करवाने के पीछे शेर को उसकी ताकत को लेकर प्रोत्साहित करना था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं