विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2023

लिफाफा है या भानुमती का पिटारा, खाली लिफाफे से निकला इतना सामान कि फटी रह गईं देखने वाले की आंखें

ट्विटर पर वायरल हो रहे एक लिफाफे के वीडियो ने भानुमती के पिटारे की याद दिला दी. इस वायरल वीडियो को देखकर शायद आप भी यही कहेंगे कि हां, सच में, ये भानुमती का पिटारा ही है. जिसे देखकर वहां मौजूद शख्स की भी आंखें फटी रह गईं.

लिफाफा है या भानुमती का पिटारा, खाली लिफाफे से निकला इतना सामान कि फटी रह गईं देखने वाले की  आंखें

भानुमती के पिटारे के बारे में कभी सुना है आपने. कुछ पुरानी कहानियों में नानी या दादी इस पिटारे का जिक्र करती थीं. इस पिटारे की खासियत ये होती थी कि इसमें जब भी हाथ डालो कुछ न कुछ जरूरत का सामान जरूर निकलता है. यूं देखने में पिटारा खाली नजर आता है. लेकिन उसके अंदर से मनचाही चीज जरूर मिल जाती है. अब आप सोच रहे होंगे कि यहां उस पिटारे की बात करने की जरूरत क्यों पड़ी. दरअसल ट्विटर पर वायरल हो रहे एक लिफाफे के वीडियो ने भानुमती के पिटारे की याद दिला दी. इस वायरल वीडियो को देखकर शायद आप भी यही कहेंगे कि हां, सच में, ये भानुमती का पिटारा ही है. जिसे देखकर वहां मौजूद शख्स की भी आंखें फटी रह गईं.

देखें वायरल वीडियो

खाली लिफाफे में क्या है

वीडियो में एक शख्स अचानक एक कमरे में एंट्री लेता है. उसके हाथ में एक खाली और चपटा सा लिफाफा है. जिसे देखकर आप भी यही कहेंगे कि इस लिफाफे में कुछ हो ही नहीं सकता. इस लिफाफे से टेबल को झाड़ कर शख्स वां बैठ जाता है. लिफाफे को खोलता है और फिर जो नजारा दिखता है वो हैरान करता है. एक खाली और छोटे से लिफाफे से शख्स बड़ी बड़ी चीजें निकालता है. पहले उस लिफाफे से एक पैकेट निकलता है. फिर एक कप निकलता है. उसके बाद एक टिफिन फिर एक बड़ी सी वॉटर बॉटल भी निकलती है. इस पूरे वीडियो में बगल में बैठे शख्स रिएक्शन भी मजेदार है. जो लिफाफे से निकल रहीं बड़ी बड़ी चीजें देखकर चौंकता चला जाता है.

लिफाफे का जादू

दरअसल ये कोई करामाती लिफाफा नहीं है बल्कि सिर्फ एक ट्रिक है. जिस लिफाफे से शख्स सामान निकालता है वो एक तरफ से फटा हुआ है या उसमें जानबूझ कर जगह बना दी गई है. लिफाफा लिए हुए शख्स बड़ी चतुराई से लिफाफे का खुला हुआ भाग दूसरी तरफ करता है ताकि बगल में बैठे शख्स को वो नजर न आए. शख्स के दूसरी तरफ बैठा हुआ व्यक्ति एक एक कर सामान उसे उठा उठा कर देता है जाता है. कटे हुए हिस्से से शख्स उस सामान को लिफाफे के अंदर लेकर बाहर निकालता जाता है. ये नजारा देख दूसरी तरफ बैठा व्यक्ति चकरा जाता है. ट्विटर पर CCTV Idiots नाम के ट्विटर हैंडल ने इस करामाती लिफाफे का वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो को भी देखें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com