विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2015

मतदाताओं को जागरूक बनाने में ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां

मतदाताओं को जागरूक बनाने में ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां
मुंबई:

मतदाताओं को जागरूक करने के चक्कर में लोग ट्रैफिक के नियम कैसे भूल जाते हैं, इसकी बानगी दिखी मुंबई से सटे नवी मुंबई में। कुछ महीनों बाद नवी मुंबई महानगरपालिका के चुनाव होने हैं, जिसके मद्दनेजर वहां मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए मोटरसाइकिल रैली निकाली गई।

रैली को झंडा दिखाने महाराष्ट्र सदन के कर्मचारी को रोजे के दौरान रोटी मुंह में ठूंसने के आरोप से विवादों में आए सांसद राजन विचारे आए थे, रैली में गायक शंकर महादेवन और बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।

इस दौरान पुलिसकर्मियों ने तो सिर पर हेल्मेट लगा रखा था, लेकिन रैली में शामिल होने वाले कई नौजवान बगैर हेल्मेट के मतदाताओं को जागरूक बना रहे थे। यही नहीं कई मोटरसाइकिलों पर दो से अधिक सवार बैठे हुए थे।

रैली नवी मुंबई के ऐरोली इलाके में पटनी ग्राउंड से बेलापुर इलाके तक निकाली गई थी। पुलिस अब 20 किलोमीटर की इस दूरी को तय करने वाले उन लोगों को खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना रही है, जिन्होंने रैली में ट्रैफिक के नियमों की धज्जियां उड़ाईं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवी मुंबई महानगरपालिका, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, महाराष्ट्र, मतदाता जगरूकता, Navi Mumbai, Traffic Rules, Traffic Rules Violation, Maharashtra