विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2024

तूफान की स्पीड में एक हिरण का पीछा करते दिखे दो बाघ, देखकर सहम गए टूरिस्ट, कैमरे में कैद हुआ दुर्लभ नज़ारा

राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों के अनुसार, क्लिप में दो बाघ एक हिरण की ओर दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.

तूफान की स्पीड में एक हिरण का पीछा करते दिखे दो बाघ, देखकर सहम गए टूरिस्ट, कैमरे में कैद हुआ दुर्लभ नज़ारा
तूफान की स्पीड में एक हिरण का पीछा करते दिखे दो बाघ

राजस्थान (Rajasthan) के रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान (Ranthambore National Park) में एक हिरण का पीछा करते हुए दो बाघों का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, जिससे पशु प्रेमी आश्चर्यचकित रह गए हैं. राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों के अनुसार, क्लिप में दो बाघ एक हिरण की ओर दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.

जब बाघ एक हिरण के बच्चे के पीछे दौड़ रहे थे तो पर्यटक इस दुर्लभ दृश्य को "जैकपॉट" कहते हुए घबरा गए. इस नजारे को पर्यटकों ने सफारी जीप से अपने कैमरे में कैद किया और इस वीडियो को राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों ने 11 फरवरी को इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

देखें Video:

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "रणथंभौर में हिरण का पीछा करते दो बाघ." वीडियो ने 27 हजार से अधिक बार देखे जाने के साथ पशु प्रेमियों का ध्यान आकर्षित किया है. रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान अपनी बाघ आबादी के लिए प्रसिद्ध है और इन राजसी शिकारियों को उनके प्राकृतिक परिवेश में देखने के लिए भारत में प्रमुख स्थानों में से एक है.

यहां पर दिन के समय बाघों को शिकार की अपनी नियमित गतिविधियों और अपने शावकों की देखभाल करते हुए आसानी से देखा जा सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दो गर्भाशय वाली महिला ने अलग-अलग गर्भ से जुड़वा बच्चों को दिया जन्म, बिलकुल स्वस्थ हैं बेटा-बेटी, हैरान कर देगी कहानी
तूफान की स्पीड में एक हिरण का पीछा करते दिखे दो बाघ, देखकर सहम गए टूरिस्ट, कैमरे में कैद हुआ दुर्लभ नज़ारा
व्रत में साबूदाना खाने से पहले देख लें ये वायरल VIDEO, फैक्ट्री में ऐसे बनकर होता है तैयार
Next Article
व्रत में साबूदाना खाने से पहले देख लें ये वायरल VIDEO, फैक्ट्री में ऐसे बनकर होता है तैयार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com