यह ख़बर 02 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

फाइनल मुकाबले में दो बार हुआ टॉस

खास बातें

  • भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जब सिक्का उछाला, तो इसे लेकर भ्रम था कि श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा ने हेड बोला या टेल।
मुंबई:

क्या आपने कभी किसी मैच मे दो बार टॉस होने की बात सुनी है। भारत और श्रीलंका के बीच वानखेड़े स्टेडियम में हो रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल से पहले ऐसा ही हुआ। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जब सिक्का उछाला, तो इसे लेकर भ्रम था कि श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा ने हेड बोला या टेल। संगकारा और धोनी के बीच बातचीत के बाद मैच रेफरी ज्यौफ क्रो ने दोबारा टॉस करने का फैसला किया। श्रीलंका के कप्तान ने हालांकि दूसरे मौके पर टॉस जीता और टूर्नामेंट के इतिहास के पहले 'ऑल एशियाई' फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका ने अपनी टीम में चार बदलाव करते हुए एंजेलो मैथ्यूज, अजंता मेंडिस, रंगना हेराथ और चामरा सिल्वा की जगह तिषारा परेरा, सूरज रणदीव, नुवान कुलशेखरा और चामरा कपुगेदारा को मौका दिया। भारत ने चोटिल तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की जगह तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को टीम में शामिल किया।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com