बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज कहा कि उनके सीखने की उम्र गुजर चुकी है और वर्तमान की तरह आगे भी जनता के काम करते रहेंगे।
बेगूसराय जिले के सिंघमा गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास करते हुए मांझी ने कहा 'सबके आदर एवं प्रेम के कारण मुझे यह अवसर मिला और मैं आपकी सेवा में लगा हुआ हूं। 40 साल से सक्रिय राजनीति में हूं। छह बार जनता ने मुझे विधानसभा का चुनाव में जिताया। मेरा कोई राजीतिक गुरु नहीं है। न जात है, न जमात है, न पैसा और न ही किसी दबंग का साथ, फिर भी जनता की कृपा से विधायक बनता रहा हूं।'
मांझी ने कहा, 'जब मुख्यमंत्री बना तो यह एहसास हुआ कि भगवान का इशारा हुआ है कि जाओ गरीबों की सेवा करो। जो सोचता हूं, वह करता हूं और गरीबों एवं आप सब की सेवा का जो मुझे अवसर मिला है, उसमें आप सबकी सेवा का कोई कसर नहीं छोडूंगा।'
मांझी ने कहा 'मैं नकारात्मक सोच नहीं रखता हूं, सकारात्मक बातों में मेरा विश्वास है। जो बातें दिल में आती है, मैं उसे करता हूं। आप सबके लिए कुछ न कुछ करने का मेरे दिल में जज्बा है। मैं राजनीति नहीं करता हूं। मैं तो बस आप लोगों का एक सेवक ही हूं।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं