विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2013

ममता की पार्टी के नेता ने दी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथ काटने की धमकी

ममता की पार्टी के नेता ने दी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथ काटने की धमकी
अणुब्रत मंडल की फाइल तस्वीर
कोलकाता:

पिछले पंचायत चुनाव में घृणा फैलाने वाले भाषण को लेकर विवादों में फंस चुके तृणमूल कांग्रेस के नेता ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धमकी दी है कि यदि उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के होर्डिंग क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया, तो उनके हाथ काट दिए जाएंगे।

बीरभूम जिले के तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अणुब्रत मंडल ने बुधवार को धमकी दी कि यदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तृणमूल समर्थकों की पिटाई करना और पार्टी के झंडे और ममता के पोस्टर फाड़ना बंद नहीं किया, तो उन्हें गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ेगा।

बर्दवान जिले से कटवा इलाके में पार्टी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, यदि आप (कांग्रेस कार्यकर्ता) तृणमूल के समर्थकों को पीटेंगे और हमारी पार्टी तथा ममता बनर्जी के झंडे और पोस्टर फाड़ेंगे, तो हमारे समर्थक आपकी कलाई काट देंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अणुब्रत मंडल, तृणमूल कांग्रेस, पश्चिम बंगाल कांग्रेस, Anubrata Mandal, Trinamool Congress, West Bengal Congress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com