विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2015

तिरुपति में दान में चढ़ाएं शेयर, पहली बार किसी मंदिर का डीमैट अकाउंट खुला

तिरुपति में दान में चढ़ाएं शेयर, पहली बार किसी मंदिर का डीमैट अकाउंट खुला
स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने तिरुपति देवस्थानम का डीमैट खोला
संभवत: यह पहली बार कि किसी मंदिर का डीमैट अकाउंट खुला है। तिरमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने एक डीमैट खाता खोल लिया है जिससे भक्तगण शेयर और प्रतिभूतियां भी चढ़ावे के रूप में चढ़ा सकेंगे।

एक विज्ञप्ति के मुताबिक, टीटीडी ने स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन आफ इंडिया में अपना खाता शुरू किया है। 'सेंट्रल डिपाजिटरीज सर्विस लिमिटेड' के अधिकारियों ने सोमवार शाम तिरुपति में प्रशासनिक भाव में टीटीडी के ईओ डाक्टर डी. संबासिव से मुलाकात की और उन्हें डीमैट के कागजात सौंपे।

तिरुपति में भगवान बालाजी का मंदिर देश में सबसे संपन्न मंदिरों में से एक है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तिरुपति मंदिर, तिरमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी), मंदिर का डीमैट अकाउंट, Tirupati Balaji Temple, Demat Account, Tirumala Demat Account, Tirumala Tirupati Devasthanams, Tirupati Demat Account, Tirumala Venkateswara Temple, शेयर और प्रतिभूतियां, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com