विज्ञापन
This Article is From May 08, 2020

'महाभारत' में अचानक मुर्दा हो गया जीवित, लोग बोले- 'शूटिंग चल रही है लेट जा...' देखें TikTok Viral Video

लोग महाभारत (Mahabharat) की छोटी-छोटी गलतियां भी पकड़ रहे हैं जो उस वक्त पकड़ में नहीं आ पाईं. टिकटॉक (TikTok) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां मुर्दा सैनिक अचानक जीवित हो गया.

'महाभारत' में अचानक मुर्दा हो गया जीवित, लोग बोले- 'शूटिंग चल रही है लेट जा...' देखें TikTok Viral Video
'महाभारत' में अचानक मुर्दा हो गया जीवित, लोग बोले- 'शूटिंग चल रही है लेट जा...'

भारत को कोरोनावायरस (CoronaVirus) के बढ़ते प्रकोप के चलते 17 मई तक के लिए लॉकडाउन (Lockdown) रखा गया है. लोगों को घर में इंटरटेन करने के लिए रामायण (Ramayana) और महाभारत (Mahabharat) जैसे सीरियल फिर दिखाए जा रहे हैं. रामायण खत्म होने के बाद श्री कृष्णा सीरियल शुरू हुआ है. लेकिन महाभारत (Mahabharat) सीरियल अभी भी चल रहा है. लोग इसको खूब पसंद कर रहे हैं. लोग महाभारत (Mahabharat) की छोटी-छोटी गलतियां भी पकड़ रहे हैं जो उस वक्त पकड़ में नहीं आ पाईं. टिकटॉक (TikTok) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां मुर्दा सैनिक अचानक जीवित हो गया.

वीडियो में दिखाया है कि पीछे बहुत सारे सैनिक पीछे लेटे हैं और मरने की एक्टिंग करते हैं. कैमरे के सामने एक सैनिक लेटा रहता है और धीरे से ऊपर देखने लगता है फिर जैसे ही उसे पता चलता है कि कैमरा चालू है और शूटिंग जारी है तो वो तुरंत लेट जाता है. ये घटना कैमरे में कैद हो जाती है.

देखें TikTok Viral Video:

@its_vatan_sharma

wait for twist ##mhabhart ##foryou ##treanding ##feutureme

♬ original sound - Rit.Rathod

टिकटॉक यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'महाभारत का मुर्दा जीवित हो गया. शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई...' इस वीडियो के अब तक 1.4 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 90 हजार से ज्यादा लाइक्स और 400 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. 

एक यूजर ने लिखा, 'भाई शूटिंग चल रही है, थोड़ी देर लेट जा...' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'हमने गलती ढूंढने में देरी कर दी.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: