टिकटॉक (TikTok) पर रोज की तरह आज एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. शादी के वीडियो टिकटॉक पर खूब पसंद किए जाते हैं और उनको फेसबुक और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जाता है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विदाई (Vidaai) में दुल्हन (Bride) रोने के बजाय जोर-जोर से हंसने लगी. इस वीडियो के अब तक 3.0 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.
IND vs NZ: केन विलियमसन को आउट करने के बाद विराट कोहली को आया गुस्सा, देने लगे गालियां, देखें Video
टिकटॉक वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन की विदाई हो रही है. मां को रोता देख दुल्हन की हंसी छूट जाती हैं और वो मां के गाल पर हाथ फेरकर हंसते हुए कहती है- 'अरे मय्या...' जिसके बाद लोग उसे झूंठ में ही रोने को कहते हैं.
PSL में आउट होने के बाद क्रिस लिन के सिर से निकलने लगा धुआं, गुस्से में दिखा ऐसा चेहरा, देखें Video
फिर दुल्हन दिखाने के लिए रोने लगती है. वहीं दूसरी महिला दुल्हन को कहती है, ''मम्मी जहानगीर पुरी में रहती है. लपककर आ जाएगी वहां पर.'' इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
देखें TikTok Viral Video:
@raashiichanda ##royi nahi dulhan ???????????????????? ##MatteInkChallenge ##duet ##foryou ##foryoupage @tiktok @tiktok_india
♬ original sound - Raashii Chanda
राशी चंदा नाम की टिकटॉक यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट किया है. जिसके अब तक 3 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही करीब 3 लाख लाइक्स और 1300 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं