टिकटॉक (TikTok) पर रोज की तरह आज भी एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. टिकटॉक पर क्रिकेट के वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं. क्रिएटर्स क्रिकेट के वीडियो भी खूब बनाते हैं. इस बार एक ऐसा क्रिकेट का वीडियो शेयर हुआ है, जो खूब धूम मचा रहा है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का बॉलिंग एक्शन खूब पसंद किया जाता है. एक लड़के ने बिलकुल उनकी तरह बॉलिंग डालकर बल्लेबाज को आउट किया. उन्होंने बुमराह की तरह यॉर्कर मारकर तीनों विकेट उखाड़ दिए. जिसको बल्लेबाज देखता रह गया.
@vishnu_anand__ नाम के टिकटॉक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तरह रन अप लेकर आता है और उनके की स्टाइल में बल्लेबाज को बॉल डालता है. जैसे ही बल्लेबाज शॉट मारने के लिए तैयार होता है, उससे पहले ही बॉल विकेट पर लग जाती है. जिससे तीनों स्टम्प उखड़ जाते हैं. बल्लेबाज भी देखकर हैरान रह जाता है.
देखें Video:
@vishnu_anand__ bumrah tennis ball bowling##cricket##kerala
♬ original sound - Vishnu Anand
इस वीडियो के अब तक 1.2 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 1 लाख से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में यूजर ने लिखा, ''बुमराह की तरह टेनिस बॉल से बॉलिंग.'' लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है.
एक यूजर ने लिखा, ''देश में काफी टैलेंट है. बस दिखाने की जरूरत है.'' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ''बिलकुल बुमराह की तरह यॉर्कर, शानदार दोस्त आपने दिन बना दिया.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं