विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2024

मारने के बजाए ज़िंदा हिरण के बच्चे को मुंह में दबाकर जंगल में घूमती दिखी बाघिन, दिलचस्प वजह कर देगी हैरान

आईएएस संजय कुमार ने एक्स पर जंगल का एक बहुत शानदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाघ हिरण के एक बच्चे को बड़े प्यार से अपने मुंह में दबाकर ले जा रहा है.

मारने के बजाए ज़िंदा हिरण के बच्चे को मुंह में दबाकर जंगल में घूमती दिखी बाघिन, दिलचस्प वजह कर देगी हैरान
मारने के बजाए ज़िंदा हिरण के बच्चे को मुंह में दबाकर जंगल में घूमती दिखी बाघिन

बाघ (Tiger) जैसे शिकारी जानवरों से कोई भी बच नहीं सकता, फिर चाहे वो कुत्ता (Dog) हो या इंसान. बाघ का नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. और अगर बाघ सामने आ जाए तो देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर अक्सर बाघ के शिकार के वीडियो वायरल होते रहते हैं. जिन लोग जंगल की दुनिया में दिलचस्पी है वो लोग ऐसे वीडियो देखना बहुत पसंद करते हैं. जंगली जानवरों की ये दुनिया कई बार हमें हैरान भी कर देती है. ऐसा ही एक वीडियो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी हैरान होने वाले हैं.

आईएएस संजय कुमार (@skumarias02) ने एक्स पर जंगल का एक बहुत शानदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाघ हिरण के एक बच्चे को बड़े प्यार से अपने मुंह में दबाकर ले जा रहा है. आमतौर पर जंगली जानवर शिकार मिलते ही पहले उसे मार डालते हैं और या फिर उसे अपना निवाला बना लेते हैं. लेकिन, बाघ ने हिरण के ज़िंदा बच्चे को अपने जबड़े में बड़ी सावधानी से पकड़ रखा है और इसकी वजह भी काफी दिलचस्प है.

देखें Video:

दरअसल, मादा बाघ अपने तीन महीने के शावकों को शिकार करने के बाद उसे मारने की प्रक्रिया सिखाने के लिए हिरण के बच्चे को ज़िंदा लेकर जा रही है. वीडियो के साथ कैप्शन में आईएएस ने लिखा है- कॉर्बेट टीआर के ढिकाला जोन में जंगल का एक बेहतरीन पल कैप्चर किया गया! बाघिन अपने 3 माह के भूखे शावकों को अंतिम शिकार करने का प्रशिक्षण देने के लिए एक जीवित हिरण के बच्चे को ले जा रही है. यह रॉ नेचर का सबसे बढ़िया रूप है.

इस वीडियो को देखकर लोग यही सोच रहे हैं कि प्रकृति ने हर जीव को कैसे बनाया है. लोग वीडियो पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि बाघिन अपने बच्चों को शिकार करना सिखा रही है. तो वहीं कुछ ने कहा कि शायद बाघिन भावुक होकर हिरण के बच्चे को नहीं मार पाई. क्या आपने भी जंगल के खतरनाक जानवक का ऐसा नज़ारा पहले कभी देखा है. कमेंट करके बताइए.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com