विज्ञापन
This Article is From May 28, 2020

क्या आप ढूंढ सकते हैं इस तस्वीर में बाघ? हिरण के शिकार के लिए बैठा है छिपकर, ढूंढने में लोगों के छूटे पसीने

भारतीय वन सेवा के अधिकारी रमेश बिश्नोई (Ramesh Bishnoi) ने एक जंगल की तस्वीर शेयर की. उन्होंने लोगों को बताया कि इस तस्वीर में एक शिकारी छिपा बैठा हुआ है. उन्होंने अपने फॉलोअर्स से उस जानवर को खोजने को कहा. 

क्या आप ढूंढ सकते हैं इस तस्वीर में बाघ? हिरण के शिकार के लिए बैठा है छिपकर, ढूंढने में लोगों के छूटे पसीने
क्या आप ढूंढ सकते हैं इस तस्वीर में बाघ? ढूंढने में लोगों के छूटे पसीने

ट्विटर (Twitter) पर ब्रेनटीजर (Brainteaser) खूब पसंद किए जाते हैं. हाल ही में, भारतीय वन सेवा के अधिकारी रमेश बिश्नोई (Ramesh Bishnoi) ने ट्विटर उपयोगकर्ताओं के लिए एक दिलचस्प चुनौती पेश की. उन्होंने एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने अपने फॉलोअर्स को जानवर खोजने के लिए कहा. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर बिश्नोई ने एक जंगल की तस्वीर शेयर की. उन्होंने लोगों को बताया कि इस तस्वीर में एक शिकारी छिपा बैठा हुआ है. उन्होंने अपने फॉलोअर्स से उस जानवर को खोजने को कहा. 

रमेश बिश्नोई ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'शिकारी और शिकार के साथ आंख का संपर्क. क्या आप शिकारी को हाजिर कर सकते हैं?' तस्वीर में देखा जा सकता है कि हिरण पीछे की तरफ किसी को दूर देख रहा है. इस तस्वीर को गौर से देखें और ढूंढिए इस तस्वीर में शिकारी कहां छिपा बैठा है.

इस तस्वीर को उन्होंने 27 मई को शेयर किया है, जिसके अब तक 400 से ज्यादा लाइक्स और कई कमेंट्स आ चुके हैं. कुछ लोग जानवर को ढूंढने में कामयाब रहे. लेकिन उन्होंने बताया नहीं कि शिकारी आखिर बैठा कहां है. 

कुछ लोगों ने बताया कि इस तस्वीर में सांप छिपा बैठा है. 

एक यूजर ने हिंट दिया कि इस तस्वीर में एक बाघ की आंख नजर आ रही है.

यदि आप अभी भी शिकारी की तलाश कर रहे हैं, तो ऊपरी बाएं कोने को देखें और आपको एक बड़ी बिल्ली मिल जाएगी - संभवतः अपने शिकार, हिरण पर हमला करने के लिए सही क्षण की प्रतीक्षा कर रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आनंद महिंद्रा ने शेयर किया ऐसा वीडियो, जिसे देख लोगों को याद आ गया अपना बचपन
क्या आप ढूंढ सकते हैं इस तस्वीर में बाघ? हिरण के शिकार के लिए बैठा है छिपकर, ढूंढने में लोगों के छूटे पसीने
गुरुदेव 'रविंद्रनाथ टैगोर' का लेखन साहित्य जगत की अमूल्य धरोहर, जानें अंग्रेजों को क्यों लौटाई 'नाइट हुड' की उपाधि?
Next Article
गुरुदेव 'रविंद्रनाथ टैगोर' का लेखन साहित्य जगत की अमूल्य धरोहर, जानें अंग्रेजों को क्यों लौटाई 'नाइट हुड' की उपाधि?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;