विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2017

ये है ओरिजनल 'स्पाइडरमैन', वीडियो में करतब देखकर हैरत में पड़ जाएंगे आप

ये है ओरिजनल 'स्पाइडरमैन', वीडियो में करतब देखकर हैरत में पड़ जाएंगे आप
ईरान में एक बच्चा बिना किसी सहारे के दीवारों पर चढ़ जाता है.
तेहरान: फिल्मों में तो आपने स्पाइडर मैन को देखा होगा, लेकिन इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक रियल स्पाइडर मैन का वीडियो वायरल हो रहा है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह रियल स्पाइडर मैन महज तीन साल का है. ईरान के इस वीडियो में तीन साल का बच्चा बिना किसी सहारे के स्पाइडर मैन की तरह दीवारों पर चढ़ता दिख रहा है. इस वीडियो को देखते ही आपके दिमाग में स्पाइडर मैन और बैटमैन की छवि याद आ जाएगी. कमरे में छत से चिपकी हुई एक गेंद को बच्चे के घरवाले निकालने की कोशिश करते हैं, पर वे नाकाम रहते हैं. बच्चा आता है और झट से बिना किसी सहारे के रेंगते हुए दीवार पर चढ़कर गेंद को निकाल लेता है. इस बच्चे का नाम अरात हुसैनी है. पिछले सप्ताह एक टीवी गेम शो के दौरान अरात ने अपने करतब दिखाए थे। बताया जा रहा है कि अरात के मम्मी-पापा बचपन से ही उसे जिमनास्ट बनने की ट्रेनिंग दिलवा रहे हैं.
 

एक सप्ताह पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस असली स्पाइडर मैन के वीडियो को करीब डेढ़ लाख लोग देख चुके हैं. साथ ही 4 हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं. 

डिस्क्लेमर: NDTV इस हैरतअंगेज वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com