विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2023

कौन है नोएडा में 3.25 लाख रुपए के किराए पर खोखा लेने वाला? एडवांस में देने होंगे 45 लाख रुपए

जिस सोनू झा ने खोखे की इतनी ऊंची बोली लगाई है, उनके पिता दिगंबर झा पहले से ही अट्टा मार्केट में चाय-सिगरेट का खोखा लगाते हैं. एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने कहा कि हम हर तरह के खाने-पीने की व्यवस्था करेंगे. यहां हर तरह का सामान रखेंगे. 

नोएडा:

नोएडा सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन के बगल में  7.59 स्क्वॉयर मीटर वाले एक खोखे का किराया 3.25 लाख रुपये प्रति महीना है. यह सुनकर आप हैरान हो जाएंगे, मगर यह सच है. नोएडा अथॉरिटी ने नीलामी के दौरान खोखे का बेस प्राइस 27 हजार रुपए रखा था, मगर बोली लगने के क्रम में 3 लाख 25 हज़ार रुपये में यह किराया तय हुआ. इस खोखे को पाने के लिए मालिक को 14 महीने के एडवांस किराए के तौर पर 45 लाख रुपये देने होंगे. 

जिस सोनू झा ने खोखे की इतनी ऊंची बोली लगाई है, उनके पिता दिगंबर झा पहले से ही अट्टा मार्केट में चाय-सिगरेट का खोखा लगाते हैं. एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने कहा कि हम हर तरह के खाने-पीने की व्यवस्था करेंगे. यहां हर तरह का सामान रखेंगे. 

साथ ही उन्होंने बताया कि 15 दिन पहले अथॉरिटी वाले मेरे काउंटर उठाकर ले गए. खुले में सामान बेचने पर हर मौसम में भी दिक्कत होती है. अब परमानेंट सॉल्यूशन हो जायेगा.

दिगंबर बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले हैं. साल 1997 में नोएडा आए थे. यहां इन्होंने खुले आसमान में चाय, कोल्ड ड्रिंक्स और सिगरेट बेचते हैं.

दिगंबर झा बताते हैं कि बेटे सोनू ने इस खोखे को लेने की हिम्मत दिखाई है. खोखा छोटा-सा है पर इसके सामने अच्छी खासी जगह है. यहां वर्षों से दुकान लगाने वाले इस जगह को खाली करने को लेकर चिंतित हैं.

नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने बीते 2 साल में इस तरह के 17 खोखे का निर्माण अट्टा मार्केट में किया है. इनकी कीमत मार्केट के हिसाब से ही रखी जाती है. K-3 नाम से सबसे महंगा उठने वाला खोखा इससे पहले 85 हजार की बोली तक गया था लेकिन बोली लगाने वाला कीमत चुका नहीं पाया तो तबसे इस पर ताला ही लगा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com