विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2017

यूट्यूब पर सेब छीलने वाला फल विक्रेता हो गया वायरल - देखिए, क्या है वजह...

यूट्यूब पर सेब छीलने वाला फल विक्रेता हो गया वायरल - देखिए, क्या है वजह...
नई दिल्ली: कुछ ही सेकंडों में हरे-हरे सेब को छीलकर, काटकर और सजाकर आपके सामने पेश कर देने वाले फल विक्रेता का वीडियो ऑनलाइन दुनिया में तेज़ी से वायरल हो गया है, और इस वक्त भी यूट्यूब के टॉप ट्रेंडिंग वीडियो में चल रहा है... इस वीडियो को 15 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं...

8 जनवरी को शेयर किया गया यह वीडियो क्लिप रीपोस्ट लग रहा है, और अगर आप इंटरनेट पर काफी समय गुज़ारते हैं, तो मुमकिन है, इसे पहले भी देख चुके हों... अगर आपने इसे नहीं देखा है, तो निश्चित रूप से आप प्रभावित होंगे इस शख्स की काबिलियत से, और समझ जाएंगे कि यह ट्रेंड क्यों कर रहा है...

सिर्फ 47 सेकंड के इस वीडियो में फल विक्रेता एक खास उपकरण की मदद से पूरे सेब को छील और काट देता है... और एक सेब में कुल मिलाकर सिर्फ पांच सेकंड खर्च होते हैं... वैसे, आपकी जानकारी के लिए यह मशीन बाज़ार में उपलब्ध है, और ऑनलाइन भी - सो, कोई भी यह 'करतब' घर पर भी खुद ही कर सकता है...

यूट्यूब पर इस वीडियो को देखने वाले या तो वीडियो के ट्रेंड होने पर हैरानी ज़ाहिर कर रहे हैं, या इस फल विक्रेता की तारीफों के पुल बांध रहे हैं... एक यूज़र ने लिखा, "एक ठेले वाले ने रंगून को पीछे छोड़ दिया...", जबकि दूसरे ने लिखा, "नाइस वीडियो..."


अब आप इस वीडियो को देखिए, और नीचे कमेंट कर हमें बताइए, आपको यह कैसा लगा...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फल विक्रेता, यूट्यूब वीडियो, टॉप ट्रेंडिंग वीडियो, हरा सेब, वायरल वीडियो, Fruit Seller, YouTube Video, Trending Video, Green Apples, Viral Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com