
यह कुत्ता रोजाना 20 से 30 बोतलों को नदी से निकालता है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चीन के जिआंग्सू प्रांत में स्थित नदी की सफाई में जुटा है यह कुत्ता
पिछले 10 साल से रोजाना 20-30 बोतलों को नदी से निकालता है
अपनी आदत की वजह से वह इलाके में काफी फेमस हो गया है
जी हां, चीन के जिआंग्सू प्रांत में स्थित एक नदी में फेंके गए पानी की बोतलों को एक कुत्ता रोजाना निकालता है और उसे वहीं पास में बने डस्टबिन में जाकर फेंक देता है. 'पीपल डेली चाइना' ने ट्वीट कर इसके कुत्ते के पर्यावरण प्रेम के बारे में बताया है. ट्वीट में बताया गया कि यह कुत्ता पिछले 10 साल से इस काम में लगा हुआ है. रोजाना वह 20 से 30 बोतलों को नदी से निकालता है. अपने इस काम की वजह से स्थानीय सेलिब्रिटी बन गया है. कुत्ते को उसके मालिक के द्वारा प्रशिक्षित किया गया है.Selfless dog in Suzhou clears over 2,000 plastic bottles from river in 10 years https://t.co/lZVw9QNWMd pic.twitter.com/pSybPd7W7F
— People's Daily,China (@PDChina) July 7, 2017
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं