
Scary Viral Video: सोशल मीडिया पर यूं तो आपने कई वीडियो देखे होंगे, मगर आज जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो अलग है. इस वीडियो में देखा जा सकता है एक आर्टिस्ट ने अनोखे तरीके से एक मॉडल तैयार किया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला हवा में उड़ रही है. दरअसल, इसे इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि जैसे कोई महिला हवा में उड़ रही है. इसे देखने के बाद शुरु में डर जाएंगे, मगर बाद में अच्छे से देखेंगे तो पता चलेगा कि ये तो एक मॉडल है, जिसे कपड़ा पहनाकर रखा गया है.
देखें वीडियो
When an engineer designs a scarecrow. pic.twitter.com/k7HcfNBUiU
— The Best (@Figensport) April 20, 2023
वीडियो देखकर आप समझ ही गए होंगे कि ये एक मॉडल है. लोगों को ये वीडियो पसंद आ रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हो रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स कमेंट कर रहे हैं. इंटरनेट पर यह वीडियो वायरल हो रहे हैं.
इंटरनेट प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. इस वीडियो को @Figensport नाम के यूज़र ने शेयर किया है. वायरल हो रहे इस वीडियो को लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं. इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही डरावना वीडियो है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- आर्टिस्ट को सला. चिड़िया तो चिड़िया, इंसान भी डर के भाग जाएगा.
इस वीडियो को देखें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं