
यूपी के हाथरस में पुलिस को अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फोन आया कि दरवाजे के सामने हत्या कर शव को रख दिया गया
फोन करने वाले के घर के दरवाजे पर एक चूहा मरा पड़ा मिला
शरारती लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस को झूठी खबर दी
कोतवाली प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया, "गुरुवार को शहर के एक व्यक्ति की कॉल आई कि किसी ने उसके दरवाजे के सामने हत्या कर शव को रख दिया है. इस सूचना पर जैसे ही पुलिस जैनपुरी मोहल्ले में राकेश भारद्वाज के यहां पहुंची तो पता चला कि दरवाजे पर एक चूहा मरा पड़ा है. पुलिस ने चूहे को एक पॉलीथिन में उठाया और कोतवाली ले आई."
यह भी पढ़ें : मुंबई : रेलवे स्टेशनों पर धमाकों की झूठी सूचना देने वाला शख्स चढ़ा पुलिस के हत्थे
पुलिस ने जब ऐसी खबर के बारे में राकेश भारद्वाज से पूछताछ की तो उसने बताया कि मोहल्ले के शरारती लोग उसे काफी परेशान करते हैं और यह चूहा भी इन शरारती लोगों ने ही मारकर उसके दरवाजे पर डाल दिया. इन शरारती लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस को इस प्रकार की सूचना देनी पड़ी.
VIDEO : यूपी में 100 डायल सेवा
पुलिस अधिकारी ने बताया, "राकेश भारद्वाज कई दिनों से पुलिस को इसी प्रकार परेशान कर रहा है. शरारती लोग राकेश को परेशान कर रहे हैं तो वह पुलिस को ही परेशान करने लगा." फिलहाल पुलिस ने राकेश को हिदायत दी है कि यदि भविष्य में इस प्रकार की कोई सूचना देगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
(इनपुट आईएएनएस से)