सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक शख्स बेड पर सोया हुआ है. आज़ादी में इनका बहुत बड़ा योगदान था. इनकी कहानी लोग बड़े चाव से पढ़ते हैं. सच कहा जाए तो इनके बारे में पूरी दुनिया जानती है. अगर आपको लगता है कि आप इन्हें पहचान गए हैं तो इनका नाम बताइए. वैसे सोशल मीडिया पर इनकी फोटो को देखने के बाद कई लोग पहचान चुके हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो पहचान नहीं पा रहे हैं. तस्वीर देखकर वीर क्रांतिकारी का नाम बताएं.
नाम बताएं
Name of This Great Freedom Fighter ?
— indianhistorypics (@IndiaHistorypic) September 6, 2023
He Gave His Everything For Our Country's Freedom pic.twitter.com/YSXCExPzhM
तस्वीर देखने के बाद आप समझ ही गए होंगे कि बेड पर लेटा ये महान शख्स का नाम क्या है. वैसे कई सोशल मीडिया यूज़र्स इन्हें नेताजी सुभाष चंद्र बोस कह रहे हैं. आपको क्या लगता है?
लगभग सभी यूज़र्स ने नेताजी को पहचान लिया है. कमेंट बॉक्स में कई लोगों ने रिप्लाई भी दिया है.
Netaji Subhash Chandra Bose 👏🙏 pic.twitter.com/Diaca7aqWe
— Amit Shah (Parody) (@Motabhai012) September 6, 2023
नेता जी , सुभाष चन्द्र बोस।
— अंशुमान (@Anshuman_BJP1) September 6, 2023
भारत के एकमात्र नेता जिन्हें स्वयं भारत की जनता ने नेता जी नाम दिया।।
सुभाष चन्द्र बोस भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिए, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फ़ौज का गठन किया था। उनके द्वारा दिया गया "जय हिन्द" का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। pic.twitter.com/C0GvsKcH6D
— Gabbar_Mariner (@Gabbar_Mariner) September 6, 2023
सच पूछिए तो सही जवाब नेताजी सुभाष चंद्र बोस ही हैं. ये देश के सच्चे सपूत हैं. आजादी के लिए इन्होंने अपनी पूरी जिंदगी दांव पर लगा दी. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की कहानी पूरा देश बड़े ही चाव से पढ़ता है. अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. आप भी उनका टेस्ट ले सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं