
कुत्ते इंसानों के सबसे नज़दीक रहने वाले जानवरों में से एक है. वो हमारे साथ रहते हैं, हमारे साथ जीते हैं. सोशल मीडिया पर कुत्तों के वीडियोज़ वायरल होते ही रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो दिल को लुभाते हैं, वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिससे देख कर दिल गदगद हो जाता है. आज भी एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता गिटार की धुन पर गाना गा रहा है. ऐसा लग रहा है कि वो बहुत बड़ा गायक है. वीडियो देखने के बाद लोग मज़े ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर कमेंट्स की भरमार हो रही है.
वीडियो देखें
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स गिटार बजा रहा है, उसके साथ एक कुत्ता गाना गा रहा है. शख्स जैसे-जैसे गिटार बजा रहा है. कुत्ता वैसे वैसे गाना गा रहा है. ये इतना फनी तरीके से गा रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है.कि कुत्ते गिटार की धुन को एन्जॉय कर रहा है.
इस वायरल वीडियो को वायरल हॉग ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है. जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो पर कई लोगों ने फनी कमेंट्स भी किए हैं. एक यूज़र ने कहा है- ये तो सोनू निगम का कुत्ता लग रहा है. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- कितनी प्रतिभा छिपी है इस कुत्ते में.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं