
सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियोज़ बहुत वायरल होते रहते हैं. लोग ऐसे वीडियोज़ बहुत पसंद करते हैं. अभी हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें मुर्गियों की झूंड ने एक बिल्ली के साथ ऐसी लड़ाई की, जिसे देखकर लोग लोटपोट हो रहे हैं. मुर्गियों ने पानी पिलाकर बिल्ली मौसी को नानी की याद दिला दी. वीडियो देखने के बाद लोग बहुत प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
वीडियो देखें
Not today ???? pic.twitter.com/IUswdR8aHq
— Funny Videos / Viral Videos (@SeeFunnyVideo) April 4, 2021
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि खुले मैदान में कुछ मुर्गियां यहां वहां टहल कर दाना चुग रही थीं, तभी वहां एक बिल्ली आती है, जो मुर्गी का शिकार करने की कोशिश में है. चंद लम्हे ठहरने के बाद अचानक बिल्ली एक मुर्गी पर झपट पड़ी और गर्दन मुंह में दबा लेती है. जैसे ही बिल्ली ने मुर्गी पर हमला किया तुरंत पास में खड़ी अन्य मुर्गी ने उसपर हमला कर दिया. वो बार-बार हमला करती है जिससे बिल्ली को पीछे हटना पड़ गया.
वायरल वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा है- बिल्ली गई थी चिकन खाने, मुर्गियों ने परेशान कर दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं