
बेटी की हत्या के फेसबुक लाइव का वीडियो हटा लिया गया है. तस्वीर: प्रतीकात्मक
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पत्नी से झगड़े के बाद पिता ने की बेटी की हत्या
बेटी को रस्सी में बांधकर होटल की छत से लटकाया
बेटी की हत्या के बाद पिता ने भी की खुदकुशी, पूरे घटनाक्रम का किया FB Live
पिता ने थाईलैंड के फुकेट होटल में इस वारदात को अंजाम दिया. वीडियो के मुताबिक शख्स पहले अपनी बेटी के गले में रस्सी बांधता है और उसे छत से लटका देता है. बेटी की जबतक मौत नहीं हो जाती है उसे लटकाए रहता है. उसके बाद वह रस्सी ऊपर खींचता है और बेटी के शव को अलग करता है.
फेसबुक पर वीडियो देखकर उस शख्स के परिवार और दोस्त पुलिस को सूचना देते हैं और घटनास्थल की ओर रवाना होते हैं, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.
फेसबुक पर यह वीडियो आने के बाद यूजर्स की ओर से लगातार शिकायतें आने लगी. इसके बाद आनन-फानन में फेसबुक ने तत्काल इसे हटा दिया. फेसबुक की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'यह एक दिल दहलाने वाला वीडियो है. पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं. सोशल प्लेटफॉर्म फेसबुक पर ऐसे वीडियो के लिए कोई जगह नहीं है. इसलिए हटा दिया गया है.
फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने आश्वासन दिया है कि वे कंपनी पूरी कोशिश में जुटी है कि आगे से फेसबुक पर ऐसे वीडियो न अपलोड किए जा सकें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं