विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2018

शादी में दुल्हन के सामने दूल्हे को दिया ऐसा गिफ्ट, जोर-जोर से हंसने लगे महमान, देखें Viral Video

 कुड्डलूर में दूल्हे को उसके दोस्तों ने विवाह समारोह में पांच लीटर पेट्रोल उपहार स्वरूप दिया.

शादी में दुल्हन के सामने दूल्हे को दिया ऐसा गिफ्ट, जोर-जोर से हंसने लगे महमान, देखें Viral Video
Tamil Nadu में दूल्हे के दोस्त ने गिफ्त में दिया 5 लीटर पेट्रोल
CUDDALORE, Tamil Nadu: आपने अभी तक शादी में गिफ्ट के तौर पर गुलदस्ता, कपड़े, पैसे आदि दिया होगा या देते देखा होगा, लेकिन तमिलनाडु में एक शख़्स को उसकी शादी में दोस्तों ने अनूठा उपहार दिया. कुड्डलूर में दूल्हे को उसके दोस्तों ने विवाह समारोह में पांच लीटर पेट्रोल उपहार स्वरूप दिया. तमिल टीवी चैनल ‘पुथिया तलाईमुरई’ की खबर के अनुसार यहां विवाह समारोह के दौरान जब नवदंपती मेहमानों का अभिवादन कर रहे थे तभी दूल्हे के दोस्त पांच लीटर पेट्रोल की केन लेकर वहां पहुंच गये.

चारों तरफ ठहाकों के बीच दूल्हे ने इस उपहार को स्वीकार किया. चैनल ने इस घटना का 39 सैकंड का वीडियो दिखाया. तमिलनाडु में पेट्रोल के दाम 85.15 रुपये प्रति लीटर हैं. दूल्हे के दोस्तों ने कहा कि इतना महंगा पेट्रोल उपहार के रूप में जरूरत की वस्तु बन गया है.

मत करो खाना बर्बाद! सिक्योरिटी गार्ड ने पानी के साथ खाई रोटी, वायरल हुआ VIDEO

आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही हैं. इसको लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर रुख अख़्तियार किये हुए है और तेल की कीमतों में कमी की मांग कर रही है.

एक दिन पहले ही योग गुरु बाबा रामदेव ने भी तेल की कीमतों को लेकर बड़ा बयान दिया था. 'NDTV युवा' में बाबा रामदेव ने कहा था कि सरकार को तेल की कीमतें घटानी होंगी, नहीं तो 2019 के चुनावों में सरकार को यह भारी पड़ सकता है. महंगाई सरकार के लिये खतरनाक साबित हो सकती है. 

NDTV युवा में बोले बाबा रामदेव, मैंने मोदी सरकार को तेल का दाम घटाने का सुझाव दिया

देखें Video:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com