विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2016

सुषमा स्वराज से किसी भी तरह कम नहीं पति स्वराज कौशल का 'सेंस ऑफ ह्यूमर'...

सुषमा स्वराज से किसी भी तरह कम नहीं पति स्वराज कौशल का 'सेंस ऑफ ह्यूमर'...
नई दिल्ली: माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर शायद ही कोई ऐसा हिन्दुस्तानी होगा, जो विदेशमंत्री सुषमा स्वराज को नहीं जानता होगा... ट्विटर पर सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले लोगों में शुमार होने के पीछे सुषमा स्वराज का 'सबकी मदद करने वाला' स्वभाव है, जिसने उन्हें 'मुसीबत में याद किया जा सकने वाला' शख्स बना दिया है... सो, ऐसी छवि वाले नेता के ट्विटर एकाउंट से ब्लॉक किया गया कोई भी शख्स दुःखी तो होगा ही... ऐसे कुछ लोग हैं, जिनके बारे में हमें हाल ही में पता चला, और ऐसे लोग अब तक कुछ कर नहीं पाते थे, अपना दुखड़ा किसी के सामने रो नहीं सकते थे, लेकिन अब उन्हें एक ऐसा पेज मिल गया, जहां से उन्हें उम्मीद हुई कि अपील करने पर शायद उन्हें अनब्लॉक करवा दिया जाएगा...

सो, अपनी तकलीफ बयान करने के लिए ब्लॉक किए गए ऐसे लोगों ने विदेशमंत्री के पूर्व गवर्नर पति स्वराज कौशल को चुना, और उन्हें अपनी परेशानी बताई, लेकिन इस कवायद का सबसे दिलचस्प पहलू यह रहा कि इससे कुछ और सामने आया हो या न आया हो, दुनिया के सामने इतना ज़रूर आया कि स्वराज कौशल का 'सेंस ऑफ ह्यूमर' किसी कदर भी अपनी पत्नी से कम नहीं है...

जिन लोगों ने विदेशमंत्री के एकाउंट से अनब्लॉक किए जाने का अनुरोध उनके पति से किया है, उन सभी को स्वराज कौशल तत्परता से पूरी हाज़िरजवाबी के साथ जवाब दे रहे हैं, और लोग उन्हें पढ़-पढ़कर आनंदित हो रहे हैं... दरअसल, किस्सा सोमवार रात को शुरू हुआ था, जब एक शख्स ने लिखा कि विदेशमंत्री ने उन्हें ब्लॉक कर दिया है, तो पूर्व गवर्नर ने लिखा, "ओह... मेरी पत्नी ने आपको ब्लॉक किया था... अब आपको फॉलो करने के लिए मैं उनसे माफी मागूंगा..."
 
...और शायद यही ट्वीट था, जिसने 'ब्लॉक किए गए' लोगों के मन में उम्मीदें जगा दीं, और एक के बाद एक अनब्लॉक करवा देने के अनुरोध स्वराज कौशल को मिलने लगे... खैर, बिना देर किए उन्होंने भी एक के बाद एक जवाब, जो हर बार पहले से ज़्यादा दिलचस्प होता चला गया, देना जारी रखा...
 
इसी बीच, जल्दी-जल्दी सभी ट्वीट का जवाब मिलने से ट्विटर पर कुछ यूज़रों के दिलों में शंका पैदा हुई कि कहीं स्वराज कौशल के स्थान पर कोई और तो जवाब नहीं दे रहा है, सो, उन लोगों को भी पूर्व गवर्नर ने साफ-साफ जवाब दिए...
 
इन जवाबों को पढ़ने वालों की कमी नहीं थी, सो, बहुत-से लोगों ने उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ करना शुरू कर दिया... स्वराज कौशल ने उन्हें भी जवाब देने में कतई देर नहीं की...
 
इस तरह के ढेरों जवाबों के बीच स्वराज कौशल का वह जवाब हमें सबसे खूबसूरत लगा, जो उन्होंने उस महिला को दिया, जिसने सुषमा स्वराज की तारीफ करते हुए लिखा था कि उसे अनब्लॉक नहीं करने भी वह विदेशमंत्री की फैन बनी रहेगी, क्योंकि सुषमा स्वराज 'बेहतरीन' हैं... इसके जवाब में पूर्व गवर्नर साहब ने लिखा, "सुनकर अच्छा लगा... मैंने भी उनसे शादी इसीलिए की थी..."
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com