ट्विटर पर एक ट्वीट से उड़ा कांग्रेस का मजाक.
नई दिल्ली:
सोशल मीडिया पर सुषमा स्वराज फिर चर्चा में हैं. ट्विटर पर लोगों को मदद के लिए चर्चा में रहने वाली विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस बार कांग्रेस की वजह से चर्चा में आ गईं. सुषमा ने इस बार कांग्रेस के एक पोल ट्वीट को रि-ट्वीट किया. दरहसल कांग्रेस ने ट्विटर पर लोगों से पोल कराया था. जिसमें सवाल था- आप क्या सोचते हैं 39 भारतीय जो ईराक में मरे क्या विदेश मंत्री के तौर पर सुषमा स्वराज की बड़ी विफलता है? जिसमें लोगों को हां या ना में जवाब देना था.
इराक में मारे गए 39 भारतीयों के शव अवशेष एक हफ्ते में भारत लाए जाएंगे : सुषमा
लोगों ने पोल करना शुरू किया. आखिर में जब पोलिंग खत्म हो गई तो फैसला सुनाया गया. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया, जवाब कांग्रेस के विरोध में गया और 76 प्रतिशत लोगों ने ना कहा और सिर्फ 24 प्रतिशत लोगों ने ही हा कहा. जिसके बाद सुषमा स्वराज ने इस पोल को रि-ट्वीट किया. इस पोल में 24 घंटे में 2500 से ज्यादा लाइक्स मिले और 4500 से ज्यादा कमेंट्स आए. इस पोल पर 29 हजार से ज्यादा वोट्स पड़े. सुषमा स्वराज ने रि-ट्वीट किया तो लोगों ने कांग्रेस का मजाक बनाना शुरू कर दिया.
इराक के बादोश गांव में चार साल से दफन थे 39 भारतीयों के शव, रेतीली मिट्टी से लिए सैंपल
सोशल मीडिया पर सुषमा स्वराज फिर चर्चा में हैं. ट्विटर पर लोगों को मदद के लिए चर्चा में रहने वाली विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस बार कांग्रेस की वजह से चर्चा में आ गईं. सुषमा ने इस बार कांग्रेस के एक पोल ट्वीट को रि-ट्वीट किया. दरहसल कांग्रेस ने ट्विटर पर लोगों से पोल कराया था. जिसमें सवाल था- आप क्या सोचते हैं 39 भारतीय जो ईराक में मरे क्या विदेश मंत्री के तौर पर सुषमा स्वराज की बड़ी विफलता है? जिसमें लोगों को हां या ना में जवाब देना था.
इराक में मारे गए 39 भारतीयों के शव अवशेष एक हफ्ते में भारत लाए जाएंगे : सुषमा
Do you think the death of 39 Indians in Iraq is Sushma Swaraj’s biggest failure as Foreign Minister? #IndiaSpeaks
— Congress (@INCIndia) March 26, 2018
लोगों ने पोल करना शुरू किया. आखिर में जब पोलिंग खत्म हो गई तो फैसला सुनाया गया. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया, जवाब कांग्रेस के विरोध में गया और 76 प्रतिशत लोगों ने ना कहा और सिर्फ 24 प्रतिशत लोगों ने ही हा कहा. जिसके बाद सुषमा स्वराज ने इस पोल को रि-ट्वीट किया. इस पोल में 24 घंटे में 2500 से ज्यादा लाइक्स मिले और 4500 से ज्यादा कमेंट्स आए. इस पोल पर 29 हजार से ज्यादा वोट्स पड़े. सुषमा स्वराज ने रि-ट्वीट किया तो लोगों ने कांग्रेस का मजाक बनाना शुरू कर दिया.
इराक के बादोश गांव में चार साल से दफन थे 39 भारतीयों के शव, रेतीली मिट्टी से लिए सैंपल
@INCIndia abe kitne self goal karoge bey??
— Kaamkaaji Berozgaar (@krish_deep) March 27, 2018
Sushma Swaraj is retweeting @RahulGandhi bas karne ko bol de bhai, nai to aap offline, ye online, kahin ke nahi rahoge saab! pic.twitter.com/ku5VJbO20S
बता दें, पिछले हफ्ते विदेश मंत्री ने संसद में बताया था कि जो भारतीय 2014 से लापता थे, उसकी हत्या कर दी गई है.Today I think @INCIndia handler would be on seventh heaven as @SushmaSwaraj mam RTed their poll...
— Chhabi (@Chhabiy) March 27, 2018
A cue to booth capture for all!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं