सोशल मीडिया पर सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) काफी सक्रिय रहती हैं. वो लोगों की मदद के लिए जानी जाती हैं. वो यूजर्स से बातें भी करती हैं और सवालों के जवाब भी देती हैं. एक यूजर ने सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के ट्वीट पर एक कमेंट लिखा- 'आप राहुल गांधी से भी ज्यादा मजाकिया हो.' जिसके बाद सुषमा स्वराज ने शानदार रिप्लाई दिया. जिसको सुनकर लोग उनकी हाजिर जवाबी की खूब तारीफ कर रहे हैं.
शख्स ने विदेश मंत्री को कहा- आप 'चौकीदार' नहीं, तो सुषमा स्वराज का मिला विनम्र जवाब
सुषमा स्वराज ने लिखा- 'तो फिर मुझे मजाकिया होना बंद कर देना चाहिए.' बता दें, इससे पहले एक यूजर ने सुषमा स्वराज के नाम के आगे चौकीदार शब्द लिखने पर सवाल खड़े किए थे. इसके बाद सुषमा स्वराज ने काफी विनम्रतापूर्वक उसका जवाब दिया था. एक यूजर ने लिखा था- 'आप विदेश मंत्री हैं, बीजेपी की सबसे समझदार नेता हैं, तो फिर खुद को चौकीदार क्यों कह रही हैं.' जिसके बाद सुषमा स्वराज ने लिखा- 'क्योंकि मैं विदेशों में रह रहे भारतीय लोगों की चौकीदारी कर रही हूं.'
केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने नाम के साथ 'चौकीदार' क्यों जोड़ा, पढ़ें- उनका जवाब
Then I should stop being humorous. https://t.co/9wC3lsbo7Y
— Chowkidar Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) April 3, 2019
रविवार को एक और ट्विटर यूजर ने सुषमा स्वराज के ट्वीट्स को लेकर सवाल किए. यूजर ने लिखा कि निश्चित रूप से सुषमा स्वराज खुद से ट्वीट नहीं कर रही हैं. कोई दूसरा पीआर का बंदा या बंदी है, जिसकी ड्यूटी है कि पैसे के बदले ट्वीट करे.' इसके जवाब में विदेश मंत्री ने कहा कि निश्चिंत रहें.. यह मैं ही हूं, मेरा भूत नहीं.' बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ट्वीट के जरिए लोगों की मदद के लिए जानी जाती हैं. ट्विटर पर अक्सर उनसे कोई मदद मांगता है तो सुषमा स्वराज उसका त्वरित जवाब देती हैं. सुषमा स्वराज को मोदी सरकार की सबसे एक्टिव मंत्रियों में से एक माना जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं