विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2013

बंसल के उच्चारण पर हंस पड़ी सुषमा, चिदम्बरम ने बढ़ाया हौंसला

नई दिल्ली: लोकसभा में रेल मंत्री पवन कुमार बंसल द्वारा वर्ष 2013-14 का रेल बजट भाषण पढ़े जाने के दौरान जब रेल मंत्री दक्षिण भारतीय राज्यों के कुछ स्थानों के नामों का उच्चारण ठीक से नहीं कर पाए तो विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज अपनी हंसी नहीं रोक पाईं।

हालांकि रेल मंत्री के पास वाली अग्रिम पंक्ति में बैठे वित्त मंत्री पी चिदम्बरम समेत दक्षिण भारतीय राज्यों से आने वाले अन्य सांसदों ने बंसल के उच्चारण पर कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की।

रेल मंत्री बंसल जब अपने बजट भाषण के दौरान नई रेल लाइनों आदि के बारे में विभिन्न स्थानों के नामों को पढ़ रहे थे तो दक्षिण भारतीय राज्यों विशेषकर तमिलनाडु के कुछ स्थानों के नामों का वह ठीक से उच्चारण नहीं कर पा रहे थे।

हालांकि चिदम्बरम उनकी हौसलाफजाई के अंदाज में इशारों इशारों में कहते देखे गए कि कोई बात नहीं, आगे चलो। लेकिन बंसल के उच्चारण की गड़बड़ी पर सुषमा अपनी हंसी नहीं रोक पाईं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pawan Bansal, पवन बंसल, उच्चारण, सुषमा स्वराज, Sushma Swaraj, P Chidamabaram, पी चिदम्बरम