
सुरेश रैना
नई दिल्ली:
टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड में है, जहां क्रिकेट जगत की ये दोनों दिग्गज टीमें गेम के तीनों फॉर्मेट में आपस में भिड़ रही हैं. हालांकि यहां पर हम खिलाड़ियों के पर्फार्मेंस की बात नहीं कर रहे हैं. यहां टीम इंडिया के उस स्टाफ की बात हो रही है, जिसकी महत्ता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. जी हां, यहां पर हम इंग्लैंड में टीम इंडिया के बस ड्राइवर जेफ गुडविन की बात कर रहे हैं.
धोनी, हरभजन और रैना की बेटियों ने किया इस गाने पर डांस, Video Viral
बीसीसीआई को दिए एक इंटरव्यू में जेफ गुडविन ने टीम इंडिया के बारे में कई बातें बताईं. उन्होंने टीम इंडिया को बेहद प्रोफेशनल बताया. उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ियों का रवैया बेहद दोस्ताना है. इसके अलावा गुडविन का कहना है कि वह उस वाकए को ताउम्र नहीं भूल पाएंगे जब क्रिकेटर सुरेश रैना ने उन्हें पत्नी के इलाज की खातिर अपनी शर्ट ऑक्शन के लिए दे दी. थी
VIDEO: सिंगर बने सुरेश रैना, खिलाड़ियों के बीच ऐसे गाया किशोर कुमार का गाना गुडविन ही नहीं उनका 21 साल का बेटा भी बस चलाता है. उन्होंने बताया कि बस चलाते वक्त सचिन तेंदुलकर उनके बेटे के बगल में बैठा करते थे. वह उससे कहा करते थे कि तुम्हारे पिता स्टार हैं.
जेफ के मुताबिक, 'मेरा बेटा टीम इंडिया की बस चला रहा था. तेंदुलकर ड्राइवर के बगल में बैठा करते थे और उससे कहा करते थे कि तुम्हारे पिता बड़े स्टार हैं. टूर के आखिरी में मेरा बेटा भी स्टार बन गया. वह सिर्फ 21 साल का है. उसे भारत सरकार की ओर से धन्यवाद वाला एक लेटर मिला.'
गौरतलब है कि जेफ गुडविन इंग्लैंड टूर के दौरान ज्यादातर क्रिकेट टीमों की बस चलाते हैं. उन्होंने 1999 वर्ल्ड कप से टीम की बस चलाना शुरू किया और बेहतरीन सर्विस दी. हालांकि सुरेश रैना ने जो किय वो तारीफ के काबिल है.
धोनी, हरभजन और रैना की बेटियों ने किया इस गाने पर डांस, Video Viral
बीसीसीआई को दिए एक इंटरव्यू में जेफ गुडविन ने टीम इंडिया के बारे में कई बातें बताईं. उन्होंने टीम इंडिया को बेहद प्रोफेशनल बताया. उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ियों का रवैया बेहद दोस्ताना है. इसके अलावा गुडविन का कहना है कि वह उस वाकए को ताउम्र नहीं भूल पाएंगे जब क्रिकेटर सुरेश रैना ने उन्हें पत्नी के इलाज की खातिर अपनी शर्ट ऑक्शन के लिए दे दी. थी
जेफ गुडविन के मुताबिक, 'अब से कुछ साल पहले सुरेश रैना लीड्स में थे. उन्होंने ऑक्शन के लिए मुझे अपनी शर्ट दे दी थी. मैं उस बात को कभी नहीं भूल सकता.'Say to Mr. Jeff Goodwin.#TeamIndia's bus driver gives interesting insights about various cricket teams who have been his passengers all these years. P.S Jeff loves this Indian Cricket team. Find out why...
— BCCI (@BCCI) July 21, 2018
https://t.co/IQ2LWJK8Jn pic.twitter.com/aRVTbk2L5d
VIDEO: सिंगर बने सुरेश रैना, खिलाड़ियों के बीच ऐसे गाया किशोर कुमार का गाना गुडविन ही नहीं उनका 21 साल का बेटा भी बस चलाता है. उन्होंने बताया कि बस चलाते वक्त सचिन तेंदुलकर उनके बेटे के बगल में बैठा करते थे. वह उससे कहा करते थे कि तुम्हारे पिता स्टार हैं.
जेफ के मुताबिक, 'मेरा बेटा टीम इंडिया की बस चला रहा था. तेंदुलकर ड्राइवर के बगल में बैठा करते थे और उससे कहा करते थे कि तुम्हारे पिता बड़े स्टार हैं. टूर के आखिरी में मेरा बेटा भी स्टार बन गया. वह सिर्फ 21 साल का है. उसे भारत सरकार की ओर से धन्यवाद वाला एक लेटर मिला.'
गौरतलब है कि जेफ गुडविन इंग्लैंड टूर के दौरान ज्यादातर क्रिकेट टीमों की बस चलाते हैं. उन्होंने 1999 वर्ल्ड कप से टीम की बस चलाना शुरू किया और बेहतरीन सर्विस दी. हालांकि सुरेश रैना ने जो किय वो तारीफ के काबिल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं