
महेश सवानी ने रविवार को 251 लड़कियों की शादी कराई.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
महेश सवानी ने रविवार को 251 लड़कियों की शादी कराई.
महेश सवानी सूरत के बड़े हीरा व्यापारी हैं.
251 दुल्हनों में 5 मुस्लिम और 1 क्रिश्चियन लड़की भी थी.
जज्बे को सलाम! 98 साल की उम्र में हासिल की एमए की डिग्री
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश सवानी ऐसी महिलाओं की शादी कराते हैं, जिनके पिता नहीं है या फिर जो शादी का खर्चा नहीं उठा पाती हैं. उन्होंने कहा- ''मैं इन बच्चियों का पिता बनने की जिम्मेदारी उठा रहा हूं.'' वो 2012 से हर साल कन्यादान करते आ रहे हैं.
पढ़ें 2017 की 7 फेक न्यूज, जिन पर सभी ने किया आंख बंद कर के विश्वास
शादी में हजार से ज्यादा लोग पहुंचे थे. जिसमें लड़के-लड़की के रिश्तेदार और परिवार मौजूद था. महेश सवानी दुल्हनों को सोफा, बेड और बाकी घर का सामान देते हैं. जिससे वो अपना वैवाहिक जीवन शुरू कर सकें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं