विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2025

 12 साल से हीरा कारोबारी हर्ष सागर के साथ लिव इन में रह रही हैं डायना पेंटी, बोलीं- मेरे दिमाग में मैं शादीशुदा हूं...

 डायना पेंटी अपने बॉयफ्रेंड डायमंड मर्चेंट हर्ष सागर के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. हालांकि यह कपल एक दशक से भी ज़्यादा समय से एक-दूसरे को डेट कर रहा है और मुंबई में साथ रह रहा है, लेकिन उन्हें शादी करने की जल्दी नहीं है.

 12 साल से हीरा कारोबारी हर्ष सागर के साथ लिव इन में रह रही हैं डायना पेंटी, बोलीं- मेरे दिमाग में मैं शादीशुदा हूं...
डायना पेंटी ने कहा, मेरे दिमाग में मैं शादीशुदा हूं...
नई दिल्ली::

 डायना पेंटी अपने बॉयफ्रेंड डायमंड मर्चेंट हर्ष सागर के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. हालांकि यह कपल एक दशक से भी ज़्यादा समय से एक-दूसरे को डेट कर रहा है और मुंबई में साथ रह रहा है, लेकिन उन्हें शादी करने की जल्दी नहीं है. हाल ही में एक इंटरव्यू में डायना ने अपने फ़ैसले के बारे में खुलकर बात की. हॉटरफ़्लाई से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने शादी के बारे में अपने विचार रखे. उन्होंने खुलासा किया कि वे और उनके परिवार जल्दबाजी में नहीं हैं. “हां, मैं सिंगल नहीं हूं.  मैं इस बारे में ज़ोर-ज़ोर से नहीं बोलूंगी, लेकिन मैं और मेरा पार्टनर 12 साल से साथ हैं और हम एक-दूसरे को 22 साल से जानते हैं, जो मेरी आधी ज़िंदगी है. इसलिए भले ही मैं शादीशुदा नहीं हूं, लेकिन मेरे दिमाग में मैं शादीशुदा हूं. यह एक ही बात है क्योंकि आप रिश्ते का उसी तरह सम्मान करते हैं.”

उन्होंने कहा, "हमारे दोनों परिवार बहुत शांत हैं, वे हमारे रिश्ते का सम्मान करते हैं.  दोनों परिवारों के लिए हमारी खुशी सबसे महत्वपूर्ण है. इसलिए, शादी का कोई दबाव नहीं है. हम साथ रहते हैं. हर कोई जानता है कि हम साथ हैं, वास्तव में कोई जल्दबाजी नहीं है. यह काफी हद तक शादीशुदा होने जैसा है, बस यह कागज पर नहीं है. लेकिन, इससे मुझे या उसे कोई फर्क नहीं पड़ता."

कॉकटेल (2012) से डेब्यू से पहले वह मॉडल रह चुका हैं. मॉडलिंग करियर के बारे में पूछे जाने पर एक्ट्रेस ने कहा, "हर कोई अलग है, हर किसी का अपना व्यक्तित्व होता है. यह आपके पेशे पर आधारित नहीं है, यह इस बात पर आधारित है कि आप कौन हैं. आप हर किसी का सम्मान करते हैं कि वे कौन हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके मॉडलिंग करियर के दौरान उनके प्रति कोई अनुचित व्यवहार किया गया है, तो उन्होंने जवाब दिया, "मैंने हमेशा शुरुआत से ही अपनी सीमाएं निर्धारित की हैं और इसे बहुत स्पष्ट किया है. मैं आम तौर पर लोगों को आसानी से अपने दायरे में नहीं आने देती. शायद ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं इकलौती संतान हूं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com