विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2018

'Daru Badnaam' पर बच्चे ने किया ऐसा डांस, पीछे खड़ी क्लास की लड़कियां भी मारने लगीं सीटियां

'Daru Badnaam' सबसे चर्चित गानों में से एक है. जिसको कार में, पार्टी में बजाया करते हैं. ऐसे में बच्चे कैसे पीछे रह सकते हैं.

'Daru Badnaam' पर बच्चे ने किया ऐसा डांस, पीछे खड़ी क्लास की लड़कियां भी मारने लगीं सीटियां
'Daru Badnaam' सबसे चर्चित गानों में से एक है. जिसको कार में, पार्टी में बजाया करते हैं. ऐसे में बच्चे कैसे पीछे रह सकते हैं. एक बच्चे ने इस गाने पर ऐसा डांस किया कि सभी हैरान रह गए. बच्चे भी उसके साथ डांस करने लगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. फेसबुक पर लोग इसे काफी शेयर किया जा रहा है. बच्चा गाने पर ऐसे डांस कर रहा है जैसे वो सीख कर आया हो. इस बच्चे का नाम निहाल बताया जा रहा है. जो सृष्टि एनजीओ में पढ़ाई करता है. 

ईदी नहीं मिली तो मां पर भड़क गई बेटी, बोली- 'आपने मेरा पैसा लूट लिया', देखें Viral Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि 9 वर्षीय निहाल पंजाबी गाने 'Daru Badnaam' पर डांस परफॉर्मेंस दे रहा है. 2 मिनट का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अनमोल कौर मलहोत्रा ने फेसबुक पर शेयर किया है. अब तक इस वीडियो को 60 हजार बार देखा गया है. 1 हजार से ज्यादा शेयर और हजार से ज्यादा रिएकशंस मिल चुके हैं. इस वीडियो को 30 जुलाई को अपलोड किया गया था. लोग निहाल के डांस को काफी पसंद कर रहे हैं. 

PM Narendra Modi कार में बैठते ही करते हैं ये काम, देखकर आप भी करेंगे उन्हें Follow

देखें VIDEO:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com