Funny Leave Application Viral: स्कूल से छुट्टी लेने के लिए कई बार स्टूडेंट्स बहुत दिलचस्प बहाने बनाते हैं. जिन्हें सुनकर शायद टीचर्स भी मन ही मन हंसने लगते होंगे. सोशल मीडिया के दौर में अब उनकी बहानों से भरी कुछ मजेदार एप्लीकेशन्स वायरल भी होने लगी हैं. जिसे पढ़कर हंसी छूट जाती है. ऐसी ही एक एप्लीकेशन फिर वायरल हो रही है. इस एप्लीकेशन में एक स्टूडेंट ने गणेश चतुर्थी के बहाने से छुट्टी मांगी है. गणेश चतुर्थी के साथ साथ इस स्टूडेंट ने एप्लीकेशन में एक दिन एक्स्ट्रा छुट्टी का जो बहाना दिया है वो बेहद मजेदार है. जिसे पढ़ कर यूजर्स ने भी मजेदार कमेंट करना शुरू कर दिए हैं.
गणेश चतुर्थी पर 11 दिन की छुट्टी
रामदल गणेश मंडल नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये लीव एप्लीकेशन शेयर की है. इस एप्लीकेशन में एक स्टूडेंट ने गणेश चतुर्थी की 11 दिन की छुट्टी मांगी है. वैसे गणेश चतुर्थी दस दिन की होती है ग्यारहवें दिन विसर्जन होता है. स्टूडेंट ने एप्लीकेशन में लिखा है कि मैं 11 दिन स्कूल नहीं आ सकूंगा क्योंकि गणेश चतुर्थी है. इसके बाद एक दिन का रेस्ट लूंगा. आखिर में स्टूडेंट ने लिखा है कि बस बात खत्म. इस फनी एप्लीकेशन को अब तक 72 हजार 579 लाइक्स मिल चुके हैं.
यूजर्स ने कहा सीधी बात नो बकवास
इस मजेदार एप्लीकेशन को पढ़ कर यूजर्स काफी कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इसे कहते हैं सीधी बात नो बकवास. दूसरे यूजर ने लिखा कि बस इसी वजह से स्कूल वाले नवरात्र के दिनों में एग्जाम रख देते हैं. एक अन्य यूजर ने कहा कि ये अच्छा आइडिया है मैं भी अपने स्कूल में ऐसा ही कुछ ट्राय करूंगा. बहुत सारे यूजर्स लाफिंग इमोजी बनाकर भी अपनी राय शेयर कर रहे हैं.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं