विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2016

अंतरिक्ष से आया रहस्यमयी सिग्नल, दुनियाभर के वैज्ञानिकों में मची खलबली

अंतरिक्ष से आया रहस्यमयी सिग्नल, दुनियाभर के वैज्ञानिकों में मची खलबली
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: अंतरिक्ष से आई एक रहस्यमयी आवाज को लेकर दुनियाभर की ऑब्जर्वेटरिज़ में एक सनसनी-सी मची है और वैज्ञानिक इसकी तस्दीक और स्रोत की पहचान करने में जुटे हैं. यह सिग्नल एक रूसी प्रयोगशाला के एक रेडियो टेलीस्कोप ने 15 मई, 2015 को रिसीव किया था, जो धरती से करीब 95 प्रकाशवर्ष दूर एक तारे HD 16495 से यहां तक पहुंचा.

वैज्ञानिकों को भरोसा है कि इस तरह के स्पष्ट सिग्नल सिर्फ कोई विकसित सभ्यता से ही भेज सकता है. क्योंकि इस तरह के रेडियो सिग्नल किसी विकसित यंत्र से ही निकल सकते हैं. इस नई रिपोर्ट से अमेरिका की संस्था SETI ने उस तारे पर नज़र रखना शुरू किया लेकिन कुछ हासिल नहीं कर सके, हालांकि उनकी नजर अभी भी बनी हुई है.

धरती के अलावा ब्रह्मांड में दूसरी जगह जीवन की तलाश तो होती रही है, लेकिन अभी तक इसमें कामयाबी नहीं मिल सकी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अंतरिक्ष, अंतरिक्ष से आई आवाज, Strong Signal, Strong Signal From Deep Space, SETI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com