विज्ञापन

हिना खान ने शादी के बाद दिखाई ससुरालवालों की असलियत, वायरल हो रहा एक्ट्रेस का वीडियो

हिना और रॉकी लंबे समय से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. 4 जून को दोनों ने अपने परिवार के सदस्यों और करीबी लोगों की मौजूदगी में आयोजित एक निजी समारोह में शादी की.

हिना खान ने शादी के बाद दिखाई ससुरालवालों की असलियत, वायरल हो रहा एक्ट्रेस का वीडियो
हिना खान ने ससुरालवालों के साथ बनाया वीडियो
Social Media
नई दिल्ली:

अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) रॉकी जायसवाल से शादी के बाद राजकुमारी की तरह जीवन जी रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ससुराल वालों के साथ अपेक्षाओं और वास्तविकता को दिखाया गया है. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें ससुराल वालों के साथ जीवन की अपेक्षाओं और वास्तविकताओं को दिखाया गया है. अपेक्षा वाले पार्ट में वह ससुराल वालों की सेवा करती नजर आ रही हैं, और वास्तविकता में ससुराल वाले उन्हें बच्चों की तरह पैंपर कर रहे हैं.

अभिनेत्री ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, "अपेक्षाएं बनाम वास्तविकता... ससुराल वालों का इतना साथ पाकर कैसा महसूस होता है... हां, वे लंबे समय से मेरा परिवार हैं और वे मुझे राजकुमारी की तरह रखते हैं. न केवल मेरी शादी के बाद, बल्कि शादी के पहले से ही. हालांकि सभी कैमरे के सामने आने से थोड़ा झिझकते हैं, लेकिन वे बिना किसी झिझक से इस शादी में मेरे साथ आए... बस मुझे खुश करने के लिए... मेरे आस-पास इतना प्यार पाकर मैं धन्य हूं."

अभिनेत्री इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं. उनके 20.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इससे पहले उन्होंने पति रॉकी के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जिसमे रॉकी उनके पैरों की मालिश करते नजर आ रहे थे. वीडियो के बैकग्राउंड में जैन जोहैब का गाना ‘रांझेया वे' को जोड़ा है. वीडियो के साथ, हिना ने कैप्शन में लिखा, "शायद ऊपर वाले ने जिस्म की तकलीफ दी, पर रूह का सुख भी दिया." वहीं वीडियो के क्लिप पर लिखा था, "फूल देने वाला नहीं, फूल की तरह रखने वाला ढूंढो."

हिना और रॉकी लंबे समय से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. 4 जून को दोनों ने अपने परिवार के सदस्यों और करीबी लोगों की मौजूदगी में आयोजित एक निजी समारोह में शादी की. अपनी शादी का वीडियो साझा करते हुए, हिना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैं इस खास दिन पर खुद को उतना ही साधारण रखने में कामयाब रही, जितना मैंने सोचा था. न भारी लहंगा, न भारी मेकअप, न हेयरस्टाइल.” हिना ने लिखा, “मैं अपने चारों ओर प्यार की आभा से संतुष्ट हूं. यही मेरे लिए मायने रखता है.”

शादी के दिन हिना ने खास साड़ी पहनी थी. इस पर हिना और रॉकी के नाम जरी के साथ कढ़ाई में लिखे थे, जो इस पल को और खास बना रहा था. उन्होंने कुंदन ज्वेलरी, नेकपीस, झुमके, चूड़ियां और मांग टीका के साथ अपने लुक को पूरा किया. मेकअप में उन्होंने गोल्डन आईशैडो, हल्का काजल, मस्कारा, पिंक ब्लश को चुना, जो उनकी सादगी को और निखार रहा था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com