विज्ञापन

श्रीनगर एयरपोर्ट में स्मोकिंग ज़ोन के उद्धघाटन से नाराज़ हुई जनता, जानें क्या कुछ कहा

इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर इसे काफी आलोचना मिली, जिसमें एक यूज़र ने लिखा, "उत्साह के बजाय उन्हें धूम्रपान करने वालों को चेतावनी देनी चाहिए थी."

श्रीनगर एयरपोर्ट में स्मोकिंग ज़ोन के उद्धघाटन से नाराज़ हुई जनता, जानें क्या कुछ कहा
श्रीनगर एयरपोर्ट में स्मोकिंग ज़ोन के उद्धघाटन से नाराज़ हुई जनता

जब पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर 'नो स्मोकिंग' बोर्ड होता है तो धूम्रपान करने वालो पर थोड़ी रोक लग जाती है, लेकिन श्रीनगर एयरपोर्ट की हाल ही की x पोस्ट के बाद लगता है पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी धूम्रपान से राहत मिलना मुश्किल हो सकता है, उनके स्मोकिंग एरिया के उद्घाटन की पोस्ट के बाद उन्हें आलोचना तो मिली ही साथ ही एक विवाद भी शुरू हो गया. दरअसल, 6 जनवरी, 2025 को हवाई अड्डे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर स्मोकिंग एरिया उद्घाटन के बारे में बताया "रोमांचक खबर! #SrinagarAirport पर गेट 07 के पास सिक्योरिटी होल्ड एरिया के अंदर आज (06.01.2025) एक धूम्रपान क्षेत्र का उद्घाटन किया गया है. यात्री अब धूम्रपान विराम के लिए निर्दिष्ट स्थान का आनंद ले सकते हैं." 

इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर इसे काफी आलोचना मिली, जिसमें एक यूज़र ने लिखा, "उत्साह के बजाय उन्हें धूम्रपान करने वालों को चेतावनी देनी चाहिए थी." इसके साथ ही कई लोग इस नई सुविधा के पीछे के तर्क पर सवाल भी उठा रहे हैं, इतने हतोत्साहन के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी.

जहां कई लोगों ने इस खबर पर नाराज़गी जताई वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने इस पोस्ट की सराहना भी की जैसे एक यूजर ने लिखा की, "धूम्रपान न करने वालों के लिए ये बहुत अच्छी खबर है, क्यूंकि अब अप्रत्यक्ष धूम्रपान नहीं सहना पड़ेगा",  दूसरे यूज़र ने लिखा की, कुछ लोग होते है जो कहीं भी स्मोकिंग करने लग जाते है, तो उनके लिए एक अलग जगह की व्यवस्था करने से धूम्रपान न करने वालों को उनसे जूझना नहीं पड़ेगा, हलाकि ये वास्तविक समाधान नहीं है और इस पर विनियम होना चाहिए".

इसपर भारतीय हेपेटोलॉजिस्ट डॉ. सिरिएक एबी फिलिप्स ने भी अपनी निराशा व्यक्त करते हुए लिखा, "दिन-ब-दिन नया भारत मुझे याद दिलाता रहता है कि यह मूर्खों के लिए, मूर्खों द्वारा किए जाने वाले मूर्खों का बहुमत है. एक हवाई अड्डे में धूम्रपान क्षेत्र का रोमांचक उद्घाटन. मूर्ख. "

ये सोशल मीडिया पर अभी भी जारी है, जहां कई लोग इसका समर्थन कर रहे है तो कई लोग इसकी आलोचना, अब सवाल ये है की स्मोकर्स के लिए एक अलग से स्थान बनाना सही है या नहीं?

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com