टोक्यो:
14 स्पोर्ट्स कार की एक साथ टक्कर और नुकसान तकरीबन 2.5 मिलियन पाउंड यानि 20 करोड़ रुपए का। वाक्या जापान के शुगोकु एक्सप्रेस−वे का है जहां एक ड्राइवर की गलती से 14 स्पोर्ट्स कार एक−दूसरे से भिड़ गईं। इनमें 8 फरारी, 3 मर्सिडीज़, एक लेमबॉरगिनी, एक स्काईलाइन और एक प्रुस हाइब्रिड शामिल हैं। हालांकि इस टक्कर में जानोमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस के मुताबिक सबसे आगे चल रही फेरारी कार के 60 साल के ड्राइवर के नियंत्रण खोने की वजह से हादसा हुआ।