विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2017

जापान में चली बिल्लियों के लिए स्पेशल ट्रेन, कारण जान रह जाएंगे दंग

रविवार को जापान में बिल्लियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाया गया.

जापान में चली बिल्लियों के लिए स्पेशल ट्रेन, कारण जान रह जाएंगे दंग
जापान में बिल्लियों के साथ सफर करती महिला यात्री.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जापान में अभी बिल्लियों की संख्या 9.8 मिलियन है.
लोगों को जागरूक करने के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन.
जापान के लोग बिल्लियों से बहुत प्यार करते हैं.
ओगाकी: जापान के बारे में कहा जाता है कि वहां के लोग बिल्लियों से बहुत प्यार करते हैं. रविवार को बिल्लियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाकर जापान ने इस बात का सबूत भी दे दिया. दरअसल, केंद्रीय जापान के ओगाकी में रविवार को लोगों ने रेलवे ऑपरेटर के साथ मिलकर एक लोकल ट्रेन चलाई, जिसमें पहले दिन 40 यात्री सवार हुए. खास बात यह है कि इन 40 यात्रियों में से 30 ने बिल्लियों के साथ सफर किया.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रिया के इस होटल में रह गई थी हिटलर की हाफपैंट, अब 3 लाख रुपये में होगी नीलामी
 
cats on train japan reuters
लोगों को जागरूक करने के लिए चलाई गई यह खास ट्रेन.

यात्रियों ने इस मौके पर बिल्लियों के साथ खूब मस्ती की. जापान में इस तरह की ट्रेन चलाने का खास मकसद बिल्लियों की हत्या को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करना था. इस आयोजन से जो भी कमाई हुई, उसे शहर की बिल्लियों की देखभाल के लिए खर्च किए जाएगा. पश्चिमी जापान के एक यात्री मिकिको हयाशी ने इस संबंध में कहा, ‘मुझे लगता है कि इस आयोजन से बहुत से लोग जागरूक होंगे और बिल्लियों की हत्या को रोकने का प्रयास करेंगे.’ 

यह भी पढ़ें: ...जब बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर से अचानक सामने आ गिरा मगरमच्छ, देखें फिर क्या हुआ
 
cats on train japan reuters
ट्रेन में बिल्ली के साथ मस्ती करता यात्री.
जापान में बिल्लियों के रखरखाव की संख्या वर्ष 2016 में 72,624 थी, जबकि 2004 में 237,246 थी. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि वर्ष 2004 से लेकर वर्ष 2016 तक बिल्लियों का संख्या में कितनी गिरावट हुई है. जापान में अभी बिल्लियों की संख्या 9.8 मिलियन है. बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन योरो रेलवे कंपनी लिमिटेड और एक गैर-सरकारी संगठन द्वारा किया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: