विज्ञापन
Story ProgressBack

कैसे थी विश्व युद्ध 1 के आखिरी पलों की आवाज़? सुन कर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, वायरल हो रहा Video

इस लड़ाई के खत्म होने के सौ साल बाद अब युद्ध के आखिरी वक्त की गूंज सोशल मीडिया पर सुनाई दे रही है और वायरल हो रही है.

Read Time: 2 mins
कैसे थी विश्व युद्ध 1 के आखिरी पलों की आवाज़? सुन कर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, वायरल हो रहा Video
वर्ल्ड वार एक के दौरान की भयानक आवाज़ों वाला वीडियो वायरल

पहला विश्व युद्ध  (World War I) जिसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था. जैसे-जैसे प्रथम विश्व युद्ध ख़त्म होने को आया, युद्ध की आखिरी कुछ आवाज़ें यूरोप के युद्ध-ग्रस्त परिदृश्यों में गूंज उठीं. नवंबर 1918 जब युद्धविराम पर हस्ताक्षर किए गए, तो यह संघर्ष के अंत का प्रतीक था. इस लड़ाई के खत्म होने के सौ साल बाद अब युद्ध के आखिरी वक्त की गूंज सोशल मीडिया पर सुनाई दे रही है और वायरल हो रही है.

सुनाई दे रही भयानक आवाजें

@historieshub ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई एक रिकॉर्डिंग में युद्ध के इन अंतिम क्षणों को कैद किया है. किसी अज्ञात सैनिक या नागरिक की बनाई गई इस रिकॉर्डिंग ने युद्ध के समापन की भयानक आवाजों से सुनन वालों को चौंका दिया है. रिकॉर्डिंग में कैद की गई आवाजें तोपखाने की आग, दूर तक होने वाले विस्फोटों और कभी-कभी छोटे हथियारों की आग की कर्कश ध्वनि हैं. लड़ाई की ये गूंज उस तबाही और अराजकता की याद दिलाती है जिसने चार सालों से अधिक समय तक दुनिया को अपनी चपेट में रखा था.

लाखों बार देखा गया वीडियो

तोपखाने की दूर तक गड़गड़ाहट संघर्ष के उस व्यापक पैमाने को बताती है, जिसने न केवल कुछ देशों बल्कि पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया. जबकि छिटपुट गोलीबारी युद्ध के अंतिम घंटों में भी सैनिकों के सामने जारी खतरे का संकेत देती है. वीडियो वायरल होने के बाद से इसे 20 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 2 लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है.

वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा, क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि तोपखाने के गोले से मारा गया आखिरी व्यक्ति व्यर्थ ही मर जाएगा. तभी पक्षियों की चहचहाहट सुनाई देती है, व्हाट ए वे टू गो. दूसरे ने लिखा, सोचिए जो युद्ध मरा होगा, कैसे फील कर रहा होगा. एक अन्य ने लिखा, भयानक है ये आवाज.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
पानी के अंदर एक-दूसरे से भिड़ गए दो खूंखार शिकारी, मगरमच्छ और अजगर की इस लड़ाई का अंत है बेहद खौफनाक
कैसे थी विश्व युद्ध 1 के आखिरी पलों की आवाज़? सुन कर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, वायरल हो रहा Video
सफाई के लिए AC को खोला तो उड़ गए होश, अंदर से निकले कई दर्जन चमगादड़, लोगों ने पूछा- पेड़ पर लगाया था क्या
Next Article
सफाई के लिए AC को खोला तो उड़ गए होश, अंदर से निकले कई दर्जन चमगादड़, लोगों ने पूछा- पेड़ पर लगाया था क्या
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;