दुनिया के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित सोनी वर्ल्ड फोटोग्राफी अवॉर्ड 2020 (Sony World Photography Awards 2020) के रिजल्ट्स आ चुके हैं. इन्हीं में से हम आपके लिए लाए हैं ऐसी तस्वीरें, जिनमें फोटोग्राफर्स ने नेचर के ऐसे रंगो को दिखाने की कोशिश की है जिसे देखने के बाद आप ये फर्क नहीं कर पाएंगे कि कल्पना है या हकीकत. ये सोनी वर्ल्ड फ़ोटोग्राफ़ी अवार्ड्स 2020 के लिए चुने गए ऐसे फोटो हैं जिसने सबका दिल जीत लिया. इसमें जिन फोटोग्राफर की फोटो को शामिल किया गया है उन्हें बतौर इनाम राशि 5,000 डॉलर मिलेंगे.
आइए देखते हैं सोनी वर्ल्ड फोटोग्राफी अवॉर्ड के 10 बेहतरीन फोटो
इस तस्वीर में जैसा कि आप देख रहे हैं दो चीता एक दूसरे को प्यार कर रहे हैं. यह ग्रीन लैंड की फोर्ड्स के दीवारों के बीच दो चीते की फोटो है जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि कैसे ये दोनों चीता एक दूसरे को चाट रहे हैं.
यह फोटो इटली के रोसारिया सबरीना पेंटानो की है. यह एक काले और सफेद रंग का एक पिरामिड है. जिसे मौरो स्केसियोली ने बनाया था.
इस फोटो को चीन के रहने वाले सुक्सिंग झांग ने क्लिक की है. यह महिला की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है.
इस फोटो को ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले एंटोनी वेलिंग ने कैप्चर किया है. यह फोटो 17 अप्रैल 2019 की सिडनी ओपेरा हाउस की है. जिसमें एक पॉप कॉन्सर्ट के दौरान दर्शक स्टेज पर डांस करने के लिए पहुंच जाते हैं.
आस्ट्रेलिया के रहने वाले क्रेग मैकगोवन ने आइस रिफ्लेक्शन की यह फोटो क्लिक की है. यह एक हिमखंड की फोटो है जिसे ग्रीनलैंड नेशनल पार्क में fjord दीवारों के पास क्लिक किया गया है.
यह तस्वीर ब्रिटेन के रहने वाले एलेन कोका ने क्लिक की है. यह 6 दिसंबर 2019 को श्रॉपशायर के आयरनब्रिज पावर स्टेशन के चार कूलिंग टॉवरों को ध्वस्त करने की तस्वीर है.
यह फोटो ब्रिटेन के रहने वाले टॉम ओल्डहम ने क्लिक की है. यह तस्वीर पिक्सिस फ्रंटमैन चार्ल्स थॉम्पसन (उर्फ ब्लैक फ्रांसिस) की है.
सैंटियागो मेसा (कोलम्बिया) कोलम्बिया. इस तस्वीर में मेडेलिन शहर में सड़क पर काम करने वाले मजदूर प्रोटेस्ट कर रहे हैं तभी पुलिस उन्हें हटाने लगती है यह तब की तस्वीर है.
ऑस्ट्रेलिया के एड्रियन गुएरिन के सहारन फ्रेट ट्रेन की तस्वीर है. यह नौराउडू के तटीय शहर नौराउंड से सहारन जंगल तक अपनी 700 किमी लंबी यात्रा करती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं