विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2020

Sony World Photography Awards 2020: इस साल की सबसे बेहतरीन फोटो जिसने जीता सबका दिल

दुनिया के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित सोनी वर्ल्ड फोटोग्राफी अवॉर्ड 2020 (Sony World Photography Awards 2020) के रिजल्ट्स आ चुके हैं.

Sony World Photography Awards 2020:  इस साल की सबसे बेहतरीन फोटो जिसने जीता सबका दिल

दुनिया के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित सोनी वर्ल्ड फोटोग्राफी अवॉर्ड 2020 (Sony World Photography Awards 2020) के रिजल्ट्स आ चुके हैं. इन्हीं में से हम आपके लिए लाए हैं ऐसी तस्वीरें, जिनमें फोटोग्राफर्स ने नेचर के ऐसे रंगो को दिखाने की कोशिश की है जिसे देखने के बाद आप ये फर्क नहीं कर पाएंगे कि कल्पना है या हकीकत. ये सोनी वर्ल्ड फ़ोटोग्राफ़ी अवार्ड्स 2020 के लिए चुने गए ऐसे फोटो हैं जिसने सबका दिल जीत लिया. इसमें जिन फोटोग्राफर की फोटो को शामिल किया गया है उन्हें बतौर इनाम राशि 5,000 डॉलर मिलेंगे.

आइए देखते हैं सोनी वर्ल्ड फोटोग्राफी अवॉर्ड के 10 बेहतरीन फोटो

ili1qalg

leopard
Photo Credit: leopard

इस तस्वीर में जैसा कि आप देख रहे हैं दो चीता एक दूसरे को प्यार कर रहे हैं. यह ग्रीन लैंड की फोर्ड्स के दीवारों के बीच दो चीते की फोटो है जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि कैसे ये दोनों चीता एक दूसरे को चाट रहे हैं.

csnl89no

Architecture
Photo Credit: Architecture

यह फोटो इटली के रोसारिया सबरीना पेंटानो की है. यह एक काले और सफेद रंग का एक पिरामिड है. जिसे मौरो स्केसियोली ने बनाया था.

vtt8t18o

Creativity
Photo Credit: Creativity

इस फोटो को चीन के रहने वाले सुक्सिंग झांग ने क्लिक की है. यह महिला की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है.

buri3hgg

Culture
Photo Credit: Culture

इस फोटो को ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले एंटोनी वेलिंग ने कैप्चर किया है. यह फोटो 17 अप्रैल 2019 की सिडनी ओपेरा हाउस की है. जिसमें एक पॉप कॉन्सर्ट के दौरान दर्शक स्टेज पर डांस करने के लिए पहुंच जाते हैं.

73sdt5s

Landscape
Photo Credit: Landscape

आस्ट्रेलिया के रहने वाले क्रेग मैकगोवन ने आइस रिफ्लेक्शन की यह फोटो क्लिक की है. यह एक हिमखंड की फोटो है जिसे ग्रीनलैंड नेशनल पार्क में fjord दीवारों के पास क्लिक किया गया है.

1vel7ajg

Motion
Photo Credit: Motion

यह तस्वीर ब्रिटेन के रहने वाले एलेन कोका ने क्लिक की है. यह 6 दिसंबर 2019 को श्रॉपशायर के आयरनब्रिज पावर स्टेशन के चार कूलिंग टॉवरों को ध्वस्त करने की तस्वीर है.

qc2f7vsg

Portraiture
Photo Credit: Portraiture

यह फोटो ब्रिटेन के रहने वाले टॉम ओल्डहम ने क्लिक की है. यह तस्वीर पिक्सिस फ्रंटमैन चार्ल्स थॉम्पसन (उर्फ ब्लैक फ्रांसिस) की है.

4p3dat6g

Still Life
Photo Credit: Still Life


अर्जेटीना के जॉर्ज रेनल ने यह तस्वीर क्लिक की है. इस फोटो में मछली प्लास्टिक में बंधी हुई है और वह सांस लेने के लिए संघर्ष करते हुई नजर आ रही है.
 

b94obvj8

Street Photography
Photo Credit: Street Photography

सैंटियागो मेसा (कोलम्बिया) कोलम्बिया. इस तस्वीर में मेडेलिन शहर में सड़क पर काम करने वाले मजदूर प्रोटेस्ट कर रहे हैं तभी पुलिस उन्हें हटाने लगती है यह तब की तस्वीर है.

ck483dl

ऑस्ट्रेलिया के एड्रियन गुएरिन के सहारन फ्रेट ट्रेन की तस्वीर है. यह नौराउडू के तटीय शहर नौराउंड से सहारन जंगल तक अपनी 700 किमी लंबी यात्रा करती है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com