विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2021

सोनू सूद ने लड़की को गिफ्ट की ढाई लाख की German Rifle, शूटिंग चैंपियन को उधार की राइफल से करनी पड़ती थी प्रैक्टिस

सोनू सूद और उनकी चैरिटी ने हाल ही में झारखंड (Jharkhand) की एक संघर्षरत निशानेबाज (struggling shooter) को एक इम्पोर्टेड राइफल खरीदने में उसकी मदद की.

सोनू सूद ने लड़की को गिफ्ट की ढाई लाख की German Rifle, शूटिंग चैंपियन को उधार की राइफल से करनी पड़ती थी प्रैक्टिस
सोनू सूद ने लड़की को गिफ्ट की ढाई लाख की German Rifle

कोरोनोवायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान हजारों लोगों का समर्थन करने वाले एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपने चैरिटी सूद फाउंडेशन (Sood Foundation) के माध्यम से लोगों की जरूरतों को पूरा करने का अपना काम जारी रखा है. सोनू सूद और उनकी चैरिटी ने हाल ही में झारखंड (Jharkhand) की एक संघर्षरत निशानेबाज (struggling shooter) को एक इम्पोर्टेड राइफल खरीदने में उसकी मदद की. एक्टर को कोनिका लायक (Konica Layak) के बारे में तब पता चला जब उन्होंने जनवरी में एक ट्वीट में उन्हें टैग किया. कोनिका ने सोनू सूद को टैग करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, "11वीं झारखंड स्टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशिप (11th Jharkhand State Rifle Shooting Championship) में, मैंने एक रजत और एक स्वर्ण पदक जीता. हालांकि, सरकार ने मेरी बिल्कुल भी मदद नहीं की है. कृपया एक राइफल के साथ मेरी मदद करें."

धनबाद की रहने वाली कोनिका लायक दो बार नेशनल के लिए क्वालीफाई करने के बावजूद अपने कोच या अपने दोस्तों से उधार ली गई राइफलों पर निर्भर थीं. सोनू सूद ने मार्च में उनके ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें जल्द ही एक राइफल मिल जाएगी.

कोनिका लयक ने मार्च में द टेलीग्राफ को बताया था, "मेरे पास अपनी राइफल नहीं है क्योंकि इसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपए है. मुझे राइफल के लिए अपने कोच या अपने दोस्त पर निर्भर रहना पड़ता है. मैंने अपने दोस्तों से ​​80 हजार की व्यवस्था की थी और राइफल के लिए 1 लाख उधार के रूप में लिया था और सौभाग्य से सोनू सूद फाउंडेशन ने राइफल के लिए शेष धनराशि की व्यवस्था की और मैंने पहले ही ऑर्डर दे दिया है. जर्मनी निर्मित राइफल ढाई महीने में मेरे पास पहुंच जाएगी."

शनिवार को, जब राइफल आखिरकार कोनिका के पास पहुंची, तो उन्होंने ट्विटर पर सोनू सूद को धन्यवाद देते हुए लिखा, "सर, मेरी राइफल आ गई है," उसने अभिनेता को टैग करते हुए हिंदी में लिखा, उसने कहा, "मेरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है और पूरा गांव आपको आशीर्वाद दे रहा है."

निशानेबाज के धन्यवाद संदेश का जवाब देते हुए एक्टर ने लिखा: "ओलंपिक में भारत का स्वर्ण पदक पक्का है. हमें अब प्रार्थना की जरूरत है."

ये ट्वीट अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस ट्वी पर अबतक 14 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. इस काम के लिए लोग सोनू सूद की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "कोनिका के शहर की ओर से आपको दिल से धन्यवाद." दूसरे ने कहा, "महान काम सर."

कोनिका लायक के लिए राइफल से दुनिया में बदलाव आएगा. उन्होंने कहा, "राइफल के साथ मैं अपने समय में अभ्यास कर सकती हूं और अपने कौशल को सुधारने और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक की दौड़ में बने रहने के लिए कलकत्ता में जॉयदीप कर्मकार शूटिंग अकादमी (Joydeep Karmakar Shooting Academy at Calcutta) में प्रवेश भी ले सकती हूं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
डोरस्टॉप समझ उपयोग करती रही थी महिला, पत्थर निकला कुबेर का खजाना, कीमत 9 करोड़ रुपये
सोनू सूद ने लड़की को गिफ्ट की ढाई लाख की German Rifle, शूटिंग चैंपियन को उधार की राइफल से करनी पड़ती थी प्रैक्टिस
एफिल टावर पर शख्स ने बनाया ऐसा वीडियो, देख लोग बोले- एक दम से वक्त बदल दिया, जज्बात बदल दिए
Next Article
एफिल टावर पर शख्स ने बनाया ऐसा वीडियो, देख लोग बोले- एक दम से वक्त बदल दिया, जज्बात बदल दिए
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com