विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2013

ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ से ज्यादा अमीर हैं सोनिया गांधी : रिपोर्ट

ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ से ज्यादा अमीर हैं सोनिया गांधी : रिपोर्ट
नई दिल्ली:

ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ (द्वितीय) से भी ज्यादा अमीर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी हैं। अंग्रेजी अखबार हफिंगटन पोस्ट वर्ल्ड ने इस बात का खुलासा किया है।

इस अखबार ने दुनियाभर के 20 सबसे ज्यादा अमीर नेताओं की एक लिस्ट जारी की है। इसमें सोनिया गांधी, ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ, ओमान के सुल्तान, मोनाको के राजकुमार और कुवैत के शेख के दुनिया के सबसे ताकतवर व्यक्ति बराक ओबामा की संपत्तियों को भी शामिल किया गया है। सोनिया गांधी इन सबसे अमीर हैं।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा टॉप 20 लोगों में भी शामिल नहीं हो पाए हैं।


इस लिस्ट के मुताबिक सोनिया 12वें स्थान पर है। इस लिस्ट में ज्यादात्तर पुरुषों का कब्जा दिख रहा है। अखबार ने सोनिया गांधी की कुल संपत्ति दो बिलियन अमेरिकी डॉलर आंकी है। सोनिया गांधी और ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ (द्वितीय) की संपत्ति में 400 से 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर का अंतर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनिया गांधी, अमीरों की सूची में सोनिया गांधी, महारानी क्वीन एलिजाबेथ, हफिंगटन पोस्ट वर्ल्ड, Sonia Gandhi, Lists Of Richest Politician In World, Queen Elizabeth, Huffington Post World
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com