विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2011

सोनिया गांधी दुनिया की 7वीं शक्तिशाली महिला

वाशिंगटन: दुनिया की ताकतवर महिलाओं की सूची में कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हैं। फोर्ब्स पत्रिका की इस सूची में वह सातवें स्थान पर हैं जबकि पहले और दूसरे स्थान पर क्रमश: जर्मनी की चांसलर ऐंजला मार्केल तथा अमेरिकी विदेशी मंत्री हिलेरी क्लिंटन हैं। फोब्र्स पत्रिका की 100 ताकतवर महिलाओं की सूची में अमेरिकी अस्पताल में सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रही 64 वर्षीय सोनिया गांधी सातवें स्थान पर हैं और वह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा से आगे हैं। सूची में पेप्सीको की प्रमुख भारतीय-अमेरिकी इंदिरा नूयी चौथे स्थान पर हैं। पांचवें और छठे स्थान पर क्रमश: फेस बुक की मुख्य परिचालन अधिकारी शेरील सैंडबर्ग तथा बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की सह-अध्यक्ष तथा सह-संस्थापक हैं। सूची में तीसरे स्थान पर ब्राजील की पहली महिला राष्ट्रपति बनी दिलमा रोउसेफ हैं। फोब्र्स की सूची में दो प्रमुख कार्यकारी अधिकारी आईसीआईसीआई की चंदा कोचर (43वें) तथा बायोकान की किरण मजूमदार शा (99वें) शामिल हैं। फोर्ब्स ने सोनिया के बारे में लिखा है, उच्च आर्थिक वृद्धि के लिये जहां एक तरफ उनकी तारीफ की जाती है वहीं राजनीतिक भ्रष्टचार को बर्दाश्त करने तथा तेजी से बढ़ रही आबादी-युवा मतदाताओं से संबंध जोड़ पाने में नाकाम रहने को लेकर उनकी आलोचना भी हो रही है। इसमें कहा गया है, सोनिया कला पारखी हैं और वह इस बारे में जिज्ञासु रहती हैं। उन्होंने तेल पेंटिंग कजर्वेंशन में डिग्री हासिल की है। उनका हाल ही में अमेरिका में सर्जरी हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनिया गांधी, फोर्ब्स, सातवां नंबर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com