
मरने के बाद भी 48 करोड़ रुपये सलाना कमा रहे हैं माइकल जैक्सन.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मरने के बाद भी 48 करोड़ रुपये कमा रहे हैं माइकल जैक्सन.
टॉप-10 लिस्ट में अल्बर्ट आइंस्टीन का भी नाम शामिल.
आइंस्टीन अभी भी साल के 6 करोड़ रुपये कमा रहे हैं.
पढ़ें- विराट कोहली ने फोर्ब्स की कमाई की सूची में अर्जेंटीना के जादुई फुटबॉलर लियोनेल मेसी को पछाड़ा
माइकल जैक्सन
'किंग ऑफ पॉप' नाम से फेमस माइकल जैक्सन इस लिस्ट में टॉप पर हैं. वो साल के 48 करोड़ रुपये कमा रहे हैं. बता दें, ड्रग ओवरडोज की वजह से उनकी मौत 2009 में हो गई थी. आज भी उनकी म्यूजिक कंपनी में उनकी हिस्सेदारी है और उनके म्यूजिक की रॉयल्टी अलग से मिलती है. पिछले साल तक माइकल 450 करोड़ रुपये कमाते थे. इस साल उनकी कमाई में गिरावट आई है.
पढ़ें- फोर्ब्स की लिस्ट में टॉप पर मुकेश अंबानी, और अमीर हो रहे हैं भारत के अमीर

चौकाने वाला नाम अल्बर्ट आइंस्टीन का
डेड सेलेब्रिटी की लिस्ट में सबसे चौकाने वाला नाम आइंस्टीन का है. वो अभी भी साल के 6 करोड़ रुपये कमा रहे हैं. बता दें, उनकी मृत्यु 62 साल पहले हो गई थी. विज्ञान की कई थ्योरी के लाइसेंस उनके नाम हैं, जिसकी उनको रॉयल्टी मिलती है.
पढ़ें- खूब कमाई कर Forbes की list में प्रियंका चोपड़ा को मिली TOP 10 में जगह
ये है टॉप-10 लिस्ट
1. माइकल जैक्सन (सिंगर और डांसर) की कमाई 48 करोड़ रु.
2. अर्नाल्ड पामर (गोल्फर) की कमाई 25 करोड़ रु.
3. चार्ल्स शुल्ज (कार्टुनिस्ट) की कमाई 24 करोड़ रु.
4. एल्विस प्रीस्ले (सिंगर और एक्टर) की कमाई 22 करोड़ रु.
5. बॉब मारले (सिंगर) की कमाई 15 करोड़ रु.
6. टॉम पेटी (सिंगर) की कमाई 13 करोड़ रु.
7. प्रिंस (म्यूजिशियन और एक्टर) की कमाई 12 करोड़ रु.
8. डॉ. स्यूज (ऑथर) की कमाई 10 करोड़ रु.
9. जॉन लेनन (म्यूजिशियन) की कमाई 8 करोड़ रु.
10. अल्बर्ट आइंस्टीन (साइंटिस्ट) की कमाई 6 करोड़ रु.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Dead Celebrities, Dead Celebrities 2017, Michael Jackson, Michael Jackson Forbes, Forbes, Forbes 2017, Pop Star, Arnold Palmer, Bob Marley, John Lennon, Albert Einstein, माइकल जैक्सन, पॉप स्टार, फोर्ब्स, फोर्ब्स 2017