विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2017

मरने के बाद भी करोड़ों रुपये कमा रहे हैं ये सेलेब्रिटी, माइकल जैक्सन सबसे आगे

फोर्ब्स ने सूची जारी कर बताया है कि मरने के बाद भी सेलेब्रिटी कितना कमा रहे हैं. इस लिस्ट में बॉब मारले, जॉन लेनन, अर्नाल्ड पामर, चार्ल्स शुल्ज जैसे हस्तियां शामिल हैं.

मरने के बाद भी करोड़ों रुपये कमा रहे हैं ये सेलेब्रिटी, माइकल जैक्सन सबसे आगे
मरने के बाद भी 48 करोड़ रुपये सलाना कमा रहे हैं माइकल जैक्सन.
नई दिल्ली: फोर्ब्स ने सूची जारी कर बताया है कि मरने के बाद भी सेलेब्रिटी कितना कमा रहे हैं. इसमें कई बड़े नाम है. जिसमें पॉप स्टार माइकल जैक्सन टॉप पर बने हुए हैं. वहीं इस लिस्ट में एक चौकाने वाला नाम है. टॉप-10 में अल्बर्ट आइंस्टीन का भी नाम है. जिनकी मौत 62 साल पहले ही चुकी थी. इस लिस्ट में बॉब मारले, जॉन लेनन, अर्नाल्ड पामर, चार्ल्स शुल्ज जैसे हस्तियां शामिल हैं. आइए जानते हैं कौन मरने के बाद भी सबसे ज्यादा कमा रहा है....

पढ़ें- विराट कोहली ने फोर्ब्‍स की कमाई की सूची में अर्जेंटीना के जादुई फुटबॉलर लियोनेल मेसी को पछाड़ा​

माइकल जैक्सन
'किंग ऑफ पॉप' नाम से फेमस माइकल जैक्सन इस लिस्ट में टॉप पर हैं.  वो साल के 48 करोड़ रुपये कमा रहे हैं. बता दें, ड्रग ओवरडोज की वजह से उनकी मौत 2009 में हो गई थी. आज भी उनकी म्यूजिक कंपनी में उनकी हिस्सेदारी है और उनके म्यूजिक की रॉयल्टी अलग से मिलती है. पिछले साल तक माइकल 450 करोड़ रुपये कमाते थे. इस साल उनकी कमाई में गिरावट आई है. 

पढ़ें- फोर्ब्स की लिस्ट में टॉप पर मुकेश अंबानी, और अमीर हो रहे हैं भारत के अमीर​
 
albert einstein

चौकाने वाला नाम अल्बर्ट आइंस्टीन का
डेड सेलेब्रिटी की लिस्ट में सबसे चौकाने वाला नाम आइंस्टीन का है. वो अभी भी साल के 6 करोड़ रुपये कमा रहे हैं. बता दें, उनकी मृत्यु 62 साल पहले हो गई थी. विज्ञान की कई थ्योरी के लाइसेंस उनके नाम हैं, जिसकी उनको रॉयल्टी मिलती है. 

पढ़ें- खूब कमाई कर Forbes की list में प्रियंका चोपड़ा को मिली TOP 10 में जगह​

ये है टॉप-10 लिस्ट
1.
माइकल जैक्सन (सिंगर और डांसर) की कमाई 48 करोड़ रु.
2. अर्नाल्ड पामर (गोल्फर) की कमाई 25 करोड़ रु.
3. चार्ल्स शुल्ज (कार्टुनिस्ट) की कमाई 24 करोड़ रु.
4. एल्विस प्रीस्ले (सिंगर और एक्टर) की कमाई 22 करोड़ रु.
5. बॉब मारले (सिंगर) की कमाई 15 करोड़ रु.
6. टॉम पेटी (सिंगर) की कमाई 13 करोड़ रु.
7. प्रिंस (म्यूजिशियन और एक्टर) की कमाई 12 करोड़ रु.
8. डॉ. स्यूज (ऑथर) की कमाई 10 करोड़ रु.
9. जॉन लेनन (म्यूजिशियन) की कमाई 8 करोड़ रु.
10. अल्बर्ट आइंस्टीन (साइंटिस्ट) की कमाई 6 करोड़ रु.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Dead Celebrities, Dead Celebrities 2017, Michael Jackson, Michael Jackson Forbes, Forbes, Forbes 2017, Pop Star, Arnold Palmer, Bob Marley, John Lennon, Albert Einstein, माइकल जैक्सन, पॉप स्टार, फोर्ब्स, फोर्ब्स 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com