विज्ञापन
This Article is From May 30, 2013

छत्तीसगढ़ : पिता नक्सलियों से लोहा ले रहे थे, पुत्र ने सीबीएसई परीक्षा टॉप की

छत्तीसगढ़ : पिता नक्सलियों से लोहा ले रहे थे, पुत्र ने सीबीएसई परीक्षा टॉप की
रायपुर: उसके पिता छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं, जबकि सोपान खोसला ने अपनी तरह की जीत दर्ज करते हुए सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में टॉपर बनकर शानदार सफलता अर्जित की।

राज्य में नक्सल विरोधी अभियान में शामिल केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के एक वरिष्ठ अधिकारी के पुत्र सोपान ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में विज्ञान संकाय में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

सोपान भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के कमांडेंट संदीप खोसला के पुत्र हैं। सोपान ने गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र और कम्प्यूटर विज्ञान में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए। उन्होंने अंग्रेजी में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

सोपान को 500 अंकों में से 495 अंक प्राप्त हुए।

सोपान के पिता राजनंदगांव जिले में नक्सल विरोधी अभियान में 1,000 जवानों की बटालियन का नेतृत्व कर रहे हैं और उसे अकसर अपने पिता से मिले बहुत दिन बीत जाते हैं। संदीप खोसला जिले में स्थित 29वीं बटालियन का नेतृत्व कर रहे हैं।

सोपान ने कहा, ‘‘मुझे इस तरह के परिणाम की उम्मीद नहीं थी। मैं 97 प्रतिशत की उम्मीद कर रहा था लेकिन इस परिणाम से मैं काफी उत्साहित हूं।’’

उन्हें हालांकि अपने पिता की गैर मौजूदगी खली। ‘‘मुझे तीन-चार महीने में केवल एक बार उनसे मिलने का मौका मिलता है जब वह घर आते हैं। पूरे करियर के दौरान उन्हें जम्मू-कश्मीर और नक्सल हिंसा से प्रभावित इलाकों समेत मुश्किल भरे स्थानों पर तैनात किया गया। जब मैंने उन्हें परिणाम के बारे में बताया तब वह काफी खुश हुए।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छत्तीसगढ़, नक्सलवाद, आईटीबीपी अधिकारी संदीप खोसला, सोपान खोसला, सीबीएसई परीक्षा, Chhatisgarh, Naxalism, ITBP, Sandip Khosla, Sopan Khosla