
Social Media Viral Video: यूं तो सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम दंग हो जाते हैं, वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमें खुशी मिलती है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा अपनी मधुर आवाज़ से सबका दिल जीत रहा है. सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि ये बच्चा देख नहीं सकता है. लोगों को ये वीडियो बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रहा है.
देखें वीडियो
आंखों में रोशनी नहीं है पर आवाज अत्यंत अलौकिक है ❤️https://t.co/CAqXjIpvvk pic.twitter.com/rCbk8gcgug
— Brajendra Singh yadav (Bhojla) (@Brajendra3535) February 4, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बच्चा अपनी आवाज़ से सबको चौंका रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज़्यादा भा रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट पर यूज़र्स कमेंट कर रहे हैं.
इस वायरल पोस्ट को @Brajendra3535 नाम के यूज़र ने शेयर किया है. 2 लाख से ज़्यादा यूज़र्स ने इस वीडियो को देखा है. वहीं इस वीडियो पर 17 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूज़र ने लिखा है- बहुत ही प्यारा गाना है. आपकी आवाज़ और भी प्यारी है. एक दिन आप सफल गायक बनोगे. वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- यह भगवान का बच्चा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं